Vastu Tips: भूलकर भी अपने घर पर न लगाएं ये पौधे, रूठ जाएंगी लक्ष्मी, हो जाएंगे कंगाल
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में एक बड़ी ही अहम भूमिका होती है. ऐसे में जानें कि वास्तु के अनुसार ऐसे कौन से पौधे हैं जिन्हें अपने घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए.
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन में एक बड़ी ही अहम भूमिका होती है. इसके निर्देशों और नियमों का अगर सही से पालन किया जाए तो व्यक्ति अपने जीवन में सुख समृद्धि से भरपूर रहता है, लेकिन इसके नियमों के विपरीत काम करने से अक्सर आर्थिक समस्याएं, मानसिक तनाव जैसे संकट आ सकते हैं. ऐसे में जानें बाबा बिलमेश वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ से कि वास्तु के नियमों के अनुसार ऐसे कौन से पौधे हैं जिन्हें अपने घर पर कभी नहीं लगाना चाहिए.
बोनसाई
बोनसाई के पौधे को लोग अक्सर अपने घरों में या ऑफिस में लगाते हैं क्योंकि इसका डिजाइन देखने में बेहद ही खूबसूरत लगता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि ये पौधा जिस भी घर में होता है उस घर में बरक्कत को रोक देता है.
: Vastu Tips: भूलकर भी अपने घर पर न लगाएं ये पौधे, रूठ जाएंगी लक्ष्मी, हो जाएंगे कंगाल
कैक्टस
कैक्टस को अक्सर कई घरों में देखा जाता है लेकिन वास्तु के अनुसार ये नकारात्मक ऊर्जा को घर में लाता है. साथ ही इससे घर में छोटे बच्चों या पालतू जानवरों को चोट लगने का डर रहता है.
कॉटन
कॉटन के पौधे यूं तो देखने में काफी सुंदर सफेद रंग के होते हैं, लेकिन वास्तु के अनुसार इन्हें घर में लगाने से सांप बिच्छू जैसे तत्व घर की ओर आकर्षित होते हैं, इसलिए इसे घर के अंदर लगाना बिल्कुल ही गलत है.
इमली का पौधा
इमली के पौधे को कभी भी घर के अंदर या घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि पुराने समय से ये माना जा रहा है कि उस पौधे में कई तरह के नकारात्मक तत्वों का प्रवेश होता है, और कहा जाता है कि अलग अलग तरह की निगेटिव एनर्जी बहुत जल्दी ही इसमें अट्रैक्ट होती हैं.
मेहंदी का पौधा
मेहंदी के पौधों के बारे में ये कहा जाता है कि उसमें निगेटिव स्पिरिट का वास होता है, इसलिए इसे कभी भी अपने घर या गार्डेन में नहीं लगाना चाहिए अन्यथा इससे भारी छती हो सकती है.
लिली
लिली के फूलों की खूबसूरती के वजह से कई लोग इसे अपने घर में लगाते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र ये कहता है कि ये पौधा हमारे घर की सुख समृद्धि को भंग करता है.
Vastu Tips For Money Plant: क्या सच में मनी प्लांट चुराकर लगाने से होती है धन की बारिश, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ: Vastu Tips: भूलकर भी अपने घर पर न लगाएं ये पौधे, रूठ जाएंगी लक्ष्मी, हो जाएंगे कंगाल