Vastu Tips: घर में बनी रहेगी दरिद्रता, किचन में न रखें ये चीजें
Vastu Tips: वास्तु नियमों के मुताबिक रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें कभी भी नहीं रखना चाहिए. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं.
Vastu Tips: घर में पूजा स्थल के बाद सबसे ज्यादा पवित्र जगह कोई होती है तो वह रसोई घर है. किचन को घर की खुशहाली, प्रगति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि यहां पर रखा हर सामान जीवन को प्रभावित करता है. ऐसे में वास्तु नियमों के मुताबिक रसोई घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जिन्हें कभी भी नहीं रखना चाहिए. ये घर में नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये चीजें कौन-कौन सी हैं.
Also Read: Vastu Tips: इन गलतियों से घर में बनी रहेगी आर्थिक तंगी, समय रहते जरूर कर लें दूर
किचन में न रखें कबाड़
वास्तु नियमों के मुताबिक रसोई घर में कभी भी कबाड़ नहीं रखना चाहिए. यह किचन की सुंदरता बिगाड़ने के साथ घर में नकारात्मक ऊर्जा को उत्पन्न करती है. इससे घर में पैसों की कमी होती है. जिसकी वजह से समृद्धि और प्रगति नहीं होती है.
नुकीली चीजों को ऐसे रखें
किचन में नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैची को कभी भी खुला न रखें. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. इससे खर्चें बढ़ जाती हैं. ऐसे में इन चीजों को हमेशा ढककर ही रखनी चाहिए.
टूटे-फूटे बर्तन
रसोई घर में कभी भी टूटे-फूटे बर्तन नहीं रखना चाहिए. इससे घर का वातावरण दूषित होता है. साथ ही इससे नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इससे आर्थिक तंगी के साथ सेहत संबंधी समस्या हो सकती है.
कभी न रखें खाली डिब्बे
किचन में खाली डिब्बे कभी नहीं रखनी चाहिए. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा फैलती है. साथ ही यह गरीबी की निशानी होती है.
बासी खाना न रखें
वास्तु नियमों के अनुसार किचन में कभी भी बासी खाना नहीं रखना चाहिए. यह घर में वास्तु दोष फैलाने का काम करता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि रसोई में गुथा हुआ आटा नहीं रखना चाहिए.
Also Read: Vastu Tips: ऐसे पहने हाथ में घड़ी, जीवन में आएगी खुशहाली, जानें नियम
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.