Vastu Tips: नए साल पर घर में लगाएं ये 4 पौधे, घर में बनी रहेगी खुशहाली

Vastu Tips: नए साल पर खुशहाली और सुख-समृद्धि के लिए ये 4 पौधें जरूर लगाएं. इससे घर में आर्थिक तंगी से छुटकारा भी मिलेगा.

By Shashank Baranwal | December 31, 2024 8:48 PM
an image

Vastu Tips: वास्तु नियमों को अगर ध्यान में रखकर काम किया जाए तो घर में तरक्की और खुशहाली बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक नए साल पर अगर घर में इन 5 पौधों को लगाते हैं तो यह न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं बल्कि इससे घर में सुख-समृध्दि बनी रहती है. साथ ही ये पौधे घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाने का काम करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि घर में किन पौधों को लगाने से खुशहाली में वृद्धि होती है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: जान लें घर में पानी रखने की सही दिशा, वरना झेलनी पड़ सकती हैं कई समस्याए

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में इस जगह रखें चांदी का मोर, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा

तुलसी का पौधा

हिन्दू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है. अगर तुलसी के पौधे को लगाने से घर में बनी नकारात्मकता को दूर करने में मदद मिलती है. साथ ही यह घर में सकारात्मका ऊर्जा को फैलाने का काम करता है. तुलसी का पौधा स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक तंगी से भी छुटकारा दिलाता है. इस पौधे को उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा में लगाने से शुभ होता है.

कमल का पौधा

हिन्दू धर्म में कमल का पौधा भी पवित्र माना जाता है. कमल, माता लक्ष्मी और ऐश्वर्य का प्रतीक होता है. इस पौधे को लगाने से घर में खुशहाली और शांति बनी रहती है. ऐसे में नए साल पर घर में कमल का पौधा जरूर लगाएं. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कमल के पौधे को उत्तर-पू्र्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

अपराजिता का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक नए साल के मौके पर घर में अपराजिता का पौधा जरूर लगाएं. माना जाता है कि घर में अपराजिता का पौधा होने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है, जिससे घर में आर्थिक समस्या नहीं आती है. इस पौधे को मुख्यद्वार के दाहिने या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

हरसिंगार का पौधा

घर के माहौल को खुशहाल बनाने के लिए नए साल के मौके पर हरसिंगार का पौधा घर में जरूर लगाएं. यह पौधा घर में शांति लाता है और सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक इस पौधे को पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: सपनों का घर बनाते समय वास्तु नियमों का रखें ध्यान, बनीं रहेगी खुशहाली

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version