14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu tips: वास्तु के अनुसार तुलसी के पास कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए

Vastu tips: तुलसी के पौधे के पास गलत पौधे लगाने से घर में वास्तु दोष हो सकता है. जानें किन पौधों को तुलसी के पास लगाने से बचना चाहिए.

Vastu tips: तुलसी का पौधा घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है और इसका सही तरीके से देखभाल करना जरूरी है. वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों का ध्यान रखते हुए तुलसी के पास किन पौधों को नहीं लगाना चाहिए, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. तुलसी का पौधा भारतीय घरों में बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण माना जाता है. इसे सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से भी काफी फायदेमंद माना गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी का पौधा घर के वातावरण को शुद्ध करता है और सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है. लेकिन, अगर इसे सही तरीके से नहीं लगाया जाए, या इसके पास गलत पौधे लगा दिए जाएं, तो इससे वास्तु दोष हो सकता है. आइए जानते हैं कि किन पौधों को तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए और क्यों.

कांटेदार पौधे

तुलसी के पास कांटेदार पौधे जैसे कि कैक्टस या गुलाब का पौधा नहीं लगाना चाहिए. कांटेदार पौधों से नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है, जो तुलसी की सकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित कर सकती है. इसके अलावा, कांटेदार पौधों के कारण घर के सदस्यों के बीच मतभेद और तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है.

Also Read: Vastu Dosh Ke Upay: आर्थिक समस्याओं से मिलेगी निजात, अपनाएं वास्तु दोष निवारण के उपाय

Also Read: Vastu Tips: घर पर लगा लिया यह पौधा तो हो जाएगा बड़ा नुकसान, अगर है तो आज ही हटाएं

दूध देने वाले पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास दूध देने वाले पौधे जैसे कि आक (मदार) या अन्य किसी पौधे को लगाना वर्जित है. इन पौधों से निकलने वाला दूध घर में वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है और इससे घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

बड़े और घने पौधे

तुलसी के पौधे के पास बड़े और घने पौधे जैसे पीपल, बरगद, या कोई और भारी-भरकम पौधा नहीं लगाना चाहिए. इन पौधों की छाया तुलसी के ऊपर पड़ती है, जो वास्तु के अनुसार शुभ नहीं माना जाता. तुलसी के पौधे को हमेशा खुली जगह पर लगाना चाहिए ताकि उसे पर्याप्त धूप और ताजी हवा मिल सके.

सूखा या मुरझाया हुआ पौधा

तुलसी के पास किसी भी तरह का सूखा या मुरझाया हुआ पौधा नहीं लगाना चाहिए. यह नकारात्मकता और वास्तु दोष को बढ़ावा देता है. सूखे पौधे घर की ऊर्जा को अवरुद्ध करते हैं और इससे घर में तनाव और कलह की स्थिति पैदा हो सकती है.

कड़वे फल वाले पौधे

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास कड़वे फल वाले पौधे जैसे नीम या करेला नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे भी नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करते हैं और तुलसी की सकारात्मकता को कमजोर कर सकते हैं. इसके साथ ही, ये पौधे तुलसी के स्वास्थ्य पर भी असर डालते हैं.

पौधे जो ज्यादा पानी मांगते हैं

ऐसे पौधे जो अत्यधिक पानी की मांग करते हैं, उन्हें तुलसी के पास नहीं लगाना चाहिए. तुलसी के लिए जरूरत से ज़्यादा पानी अच्छा नहीं होता, और अगर उसके पास ऐसे पौधे होंगे जो अधिक पानी की जरूरत रखते हैं, तो तुलसी का पौधा खराब हो सकता है.

तुलसी के पौधे के पास कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिए?

वास्तु शास्त्र के अनुसार, तुलसी के पास कांटेदार पौधे, दूध देने वाले पौधे, और बड़े घने पौधे नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करते हैं, जिससे घर में वास्तु दोष हो सकता है. तुलसी के पास साफ और हल्के पौधे लगाना शुभ माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें