Vastu Tips: हमेशा जीवन में आती रहती है परेशानियां? वास्तु दोष हो सकते हैं कारण, जाने बचाव का तरीका

Vastu Tips for Home: अगर आपके जीवन में भी ज्यादातर समय परेशानियां रहती है तो यह घर पर वास्तु दोष के कारण हो सकता है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इन दोषों से छुटकारा पा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | June 12, 2024 7:00 AM

Vastu Tips for Vastu Dosh: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. इसमें दिशाओं का भी महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है घर की हर दिशा में पॉजिटिव और निगेटिव एनर्जी होती है लेकिन, जब दिशाओं से निगेटिव एनर्जी निकलने लगती है तभी घर पर वास्तु दोष लगता है. बता दें अगर आपके घर पर किसी भी तरह का कोई वास्तु दोष हो तो ऐसे में आपके जीवन में परेशानियां बनी रहती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप इन वास्तु दोषों को दूर कर सकेंगे.

पूर्व दिशा से कैसे दूर करें वास्तु दोष?

अगर आपके घर के पूर्व दिशा में वास्तु दोष है तो ऐसे में परिवार के सदस्यों के जीवन में पैसों की तंगी होने लगती है. ऐसा होने की वजह से आपको जीवन में पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है. अगर घर के पूर्व दिशा में दोष हो तो ऐसे में पेट से जुड़ी समस्याएं बनी रहती है. अगर आप पूर्व दिशा से दोष को दूर करना चाहते हैं तो इस दिशा की दीवार पर सूर्य यंत्र स्थापित करना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: सुखी दांपत्य जीवन के लिए वास्तु के इन नियमों का करें पालन

Also Read: Vastu Tips: आर्थिक स्थिति को करना चाहते हैं मजबूत? अपनाएं वास्तु शास्त्र से जुड़े ये उपाय

Also Read: Vastu Tips: घर में सीढ़ियों को बनवाते वक्त रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान

उत्तर दिशा से कैसे दूर करें वास्तु दोष?

अगर आपके घर के उत्तर दिशा में वास्तु दोष है तो फैमिली मेंबर्स की तरक्की में हमेशा रुकावट बनी रहती है. उनका कोई भी काम आसानी से नहीं होता है. जब ऐसा होता है तो उन्हें पैसों की तंगी का भी सामना करना पड़ता है. अगर आप उत्तर दिशा से दोष को हटाना चाहते हैं तो ऐसे में अपने घर के पूजा स्थल पर बुध यंत्र की स्थापना कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, आप घर की मुख्य द्वार पर विंड चाइम भी लटका सकते हैं.

दक्षिण दिशा से कैसे दूर करे वास्तु दोष?

अगर आपके घर के दक्षिण दिशा में दोष है तो ऐसे में आप हमेशा कर्ज में डूबे रहते हैं. केवल यहीं नहीं घर पर हमेशा अशांति का भी माहौल बना रहता है. अगर आप चाहते हैं कि घर के दक्षिण दिशा से वास्तु दोष दूर हो तो ऐसे में आप अपने पूजा घर में हनुमत यंत्र को स्थापित कर सकते हैं.

Also Read: Vastu Tips: निगेटिव एनर्जी को घर से हमेशा के लिए करें दूर, जानें क्या है तरीका

पश्चिम दिशा से कैसे दूर करें वास्तु दोष?

अगर आपके घर के पश्चिम दिशा में वास्तु दोष है तो इसका सीधा असर परिवार के जो मुखिया होते हैं उनपर या फिर बच्चों पर पड़ता है. बच्चों की पढाई में बार-बार रुकावट आने लगती है. केवल यहीं नहीं इस दिशा में दोष होने पर खर्च भी बढ़ जाता है. अगर आप इस दिशा से दोष को दूर करना चाहते हैं तो इस दिशा की दीवार में आपको वरुण यंत्र की स्थापना करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version