Vastu Tips : घर में ऐसे रखें शंख, मिलेगा धन और सुख-शांति का आशीर्वाद
Vastu Tips : जानें घर में शंख रखने के वास्तु शास्त्र के नियम जिनसे आपके घर में धन, सुख और शांति का वास होगा. शंख को सही दिशा और तरीके से रखने के लाभ प्राप्त करें
Vastu Tips : घर में शंख रखना न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है बल्कि वास्तु शास्त्र के अनुसार यह घर में सकारात्मक ऊर्जा, समृद्धि और शांति लाने का एक प्रभावी उपाय भी है. अगर शंख को सही तरीके से रखा जाए तो यह धन और सुख-शांति देने वाला होता है. शंख का सही स्थान और उसकी देखभाल दोनों ही आपके घर के वास्तु को संतुलित करने में मदद करते हैं.आइए जानें कि घर में शंख रखने के कौन से वास्तु नियम हैं जिनका पालन करने से आप अपने घर में समृद्धि और शांति ला सकते हैं.
पूजा के शंख का उपयोग सिर्फ पूजा में करें
वास्तु शास्त्र के अनुसार जो शंख पूजा में इस्तेमाल किया जाता है उसे केवल पूजा-पाठ के दौरान ही बजाना चाहिए. बिना किसी कारण के शंख को बजाना अशुभ माना जाता है. अगर आप घर पर शंख रखते हैं तो उसकी सफाई का विशेष ध्यान रखें.इसके लिए पानी में गंगाजल मिलाकर शंख को अच्छे से साफ करें.
शंख को जमीन पर ना रखें
वास्तु शास्त्र में यह स्पष्ट कहा गया है कि शंख को कभी भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से शंख का अपमान होता है. शंख का मुख हमेशा ऊपर की ओर होना चाहिए. जब शंख का मुंह ऊपर की ओर रहता है तो घर में सकारात्मकता और शांति का वास होता है.
Also Read : Vastu Tips For Good Luck: इन 5 वास्तु टिप्स से बदलिए अपनी किस्मत, रातों-रात जीवन में आएगा बदलाव
शंख रखने की दिशा का ध्यान रखे
शंख को घर में रखने के लिए दिशा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है. शंख को उस दिशा में रखना चाहिए जहां घर का मंदिर स्थित हो. इसके अलावा शंख को उत्तर-पश्चिम दिशा में भी रखा जा सकता है.
Also Read : बदल जाएगी किस्मत: रसोई के ये मसाले बना सकते हैं आपको करोड़पति