12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाना शुभ होता है इससे सकारात्मकता और शुभता आती है, लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर में या घर की सीमा में नहीं लगाए जाने चाहिए. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 11

कहा जाता है कि श्रीकृष्ण ने अर्जुन को 5 ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया जो घर या घर के आसपास में नहीं लगाना चाहिए. ये पौधे विनाशकारी होते हैं और घर के लोगों की उन्नति और प्रगति को रोकते हैं.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 12

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाना शुभ होता है इससे सकारात्मकता और शुभता आती है, लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं जो घर में या घर की सीमा में नहीं लगाए जाने चाहिए. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 13
कांटेदार पौधे

कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ऐसे पौधे घर के वास्तु को प्रभावित करते हैं. घर के छोटे बच्चों के लिए ये बहुत नुकसान दायक होते हैं.

Also Read: Vastu Tips: भूलकर भी किसी से मुफ्त में न लें ये 7 चीजें, वरना लगेगा वास्तु दोष और हो जाएंगे कंगाल
Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 14
दूध निकलने वाले पौधे

ऐसे पौधे जिसके पत्तों, फूलों को काटने या तोड़ने पर दूध निकलता हो ऐसे पौधों को घर पर नहीं लगाना चाहिए. यह घर में रहने वालों के स्वास्थ्य के लिए यह अच्छा नहीं होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ऐसे पौधे लगाने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और नकारात्मकता आती है.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 15
बोंसाई का पौधा

बोंसाई का पौधा भी घर में नहीं रखना चाहिए. दरअसल वैज्ञानिक तरीके से ऐसे पौधे के ग्रोथ को रोक दिया जााता है इसलिए ऐसे पौधे घर पर रखने से घर में रहने वालों की ग्रोथ को रोक देते हैं. सकारात्कता और आर्थिक विकास रूक जाती है.

Also Read: इन तरीकों से करेंगे स्टोर तो पालक नही होंगे कभी खराब
Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 16
बेर के पेड़

बेर के पेड़ भी घर पर नहीं लगाने चाहिए इससे घर और वहां रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मकता आती है. बेर का पेड़ घर पर हो तो आर्थिक समस्या होने के साथ ही धन की हानि भी होने लगती है. इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 17
पपीते का पेड़

घर में कभी भी पपीते का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. अगर यह खुद से उग जाये तो फल आने के बाद इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक देना चाहिए.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 18
बबूल का पौधा

बबूल का पौधा घर पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए. यह कांटेदार पौधा होता है और घर के परिवार वालों की सेहत और सकारात्मकता को रोक देता है.

Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 19
कैसटर का पौधा

कैसटर का पौधा भी घर पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे का बीज बहुत ही विषैला होता है जो किसी की भी जान ले सकता है. इसे घर के आसपास भी न लगाने की सलाह दी जाती है.

Also Read: Relationship tips:5 बातें जो पार्टनर के साथ हो रहे झगड़े में करती है आग में घी डालने का काम, हमेशा रखें ध्यान
Undefined
गलती से भी घर में न लगाएं ये 7 पौधे,पहले से लगे हैं तो उखाड़ कर फेंक दें, वरना हो जाएंगे कंगाल 20
सूखे या मुरझाए हुए पौधे

घर में कभी भी सूखे या मुरझाये हुए पौधे नहीं लगाने चाहिए. वास्तु के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं यदि आप ऐसे पौधे को देखते हैं तो उससे आपके स्वभाव में भी परिवर्तन होने लगता है. इसलिए इस तरह के पौधे तुरंत घर से घटा देने चाहिए. खास कर तुलसी का सूखा हुआ पौधा कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा पौधा दुर्भाग्य ले कर आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें