Vastu Tips: धन का नाश करने वाले होते हैं ये 5 पौधे, अपने घर से तुरंत उखाड़ कर फेंक दें
Vastu Tips: ऐसे पेड़-पौधों के बारे में जान लें जो घर या घर की सीमा में नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे विनाशकारी होते हैं और घर के लोगों की उन्नति और प्रगति को रोकते हैं.
Vastu Tips: कहा जाता है कि श्री कृष्ण वास्तुशास्त्र के भी महान ज्ञाता थे. समय-समय पर उन्होंने धमर्राज युधिष्ठिर को वास्तु शास्त्र के ज्ञान दिये. उन्होंने 5 ऐसे पेड़-पौधों के बारे में बताया है जो घर या घर की सीमा में नहीं लगाने चाहिए. ये पौधे विनाशकारी होते हैं और घर के लोगों की उन्नति और प्रगति को रोकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पेड़ पौधे लगाना शुभ होता है इससे सकारात्मकता और शुभता आती है लेकिन कुछ ऐसे पौधे हैं जो वास्तु के अनुसार घर में या घर की सीमा में नहीं लगाये जाने चाहिए.
घर के मुख्य द्वारा पर नहीं पड़नी चाहिए किसी वृक्ष की छाया
भवन के मुख्य द्वार पर किसी वृक्ष की छाया का पड़ना अच्छा नहीं माना जाता इससे छायाभेद उत्पन्न होता है. वास्तु के अनुसार इससे दोष उत्पन्न होता है. जो घर के सदस्यों के लिए अशुभता लेकर आता है.
घर के इस एरिया में न लगाएं कोई पौधा
भवन के अग्नेय और नैऋत्य कोण में किसी भी प्रकार के वृक्षों को लगाना शुभ नहीं माना जाता ये जल्दी ही सूख जाते हैं और अशुभता लाते हैं.
इस पौधे का लगाने से होती है धन में वृद्धि
घर के उत्तर दिशा में पाम और कनकचम्पा का पौधा लगाने से धन में वृद्धि होती है. यदि घर के मुखिया बिजनेस करते हैं तो उन्हें घर की सीमा में बेल या नीम का पौधा लगा कर उसका पालन-पोषण करना चाहिए.इससे व्यापार में अधिक लाभ मिलता है.
नीचे से ऊपर की ओर न आती हो लता
घर के मुख्य द्वार को मनी प्लांट या अन्य सुंदर लताओं, फूलों और पौधों से सजाना शुभ होता है. लताएं यदि नीचे से ऊपर की ओर जाती हैं तो शुभता लाती हैं, वहीं ऊपर से नीचे की ओर आयें तो अधागती होती है जो अशुभता लेकर आती है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें.
केले का पौधा
घर पर केले का पौधा लगाना अत्यंत शुभ माना जाता है. इससे जीवन में खुशहाली और सकारात्मकता आती है. लेकिन इसे घर के पीछे लगाना चाहिए यदि घर के सामने लगाना हो तो इसे तुलसी के पौधे के पास लगाना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का जबकि तुलसी में देवी लक्षमी का वास माना जाता है.
कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए
कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए क्योंकि ऐसे पौधे घर के वास्तु को प्रभावित करते हैं. घर के छोटे बच्चों के लिए ये बहुत नुकसान दायक होते हैं.
दूध निकलने वाले पौधे घर मे ंन लगाएं
ऐसे पौधे जिसके पत्तों, फूलों को काटने या तोड़ने पर दूध निकलता हो ऐसे पौधों को घर पर नहीं लगाना चाहिए. यह घर में रहने वालों के स्वास्थ्य के लिए यह अच्छा नहीं होता है. धार्मिक दृष्टिकोण से ऐसे पौधे लगाने से घर की सुख-समृद्धि चली जाती है और नकारात्मकता आती है.
सूखे या मुरझाये हुए पौधे तुरंत उखाड़ कर फेकें
घर में कभी भी सूखे या मुरझाये हुए पौधे नहीं लगाने चाहिए. ऐसा वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है. इतना ही नहीं यदि आप ऐसे पौधे को देखते हैं तो उससे आपके स्वभाव में भी परिवर्तन होने लगता है. इसलिए इस तरह के पौधे तुरंत घर से घटा देने चाहिए. खास कर तुलसी का सूखा हुआ पौधा कभी नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा पौधा दुर्भाग्य ले कर आता है.
बोंसाई का पौधा घर में नहीं रखना चाहिए
बोंसाई का पौधा भी घर में नहीं रखना चाहिए. चूंकि वैज्ञानिक तरीके से ऐसे पौधे के ग्रोथ को रोक दिया जााता है इसलिए ऐसे पौधे घर पर रखने से घर में रहने वालों के ग्रोथ को रोक देते हैं. सकारात्कता रूक जाती है. आर्थिक विकास रूक जाती है.
बबूल का पेड़ घर पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए
बबूल का पौधा घर पर कभी भी नहीं लगाना चाहिए. यह कांटेदार पौधा होता है और घर के परिवार वालों की सेहत और सकारात्मकता को रोक देता है.
कैसटर का पौधा भी घर पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए
कैसटर का पौधा भी घर पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए. इस पौधे का बीज बहुत ही विषैला होता है जो किसी की भी जान ले सकता है. इसे घर के आसपास भी न लगाने की सलाह दी जाती है.
बेर के पेड़ घर पर नहीं लगाने चाहिए
बेर के पेड़ भी घर पर नहीं लगाने चाहिए इससे घर और वहां रहने वाले लोगों के जीवन में नकारात्मकता आती है. बेर का पेड़ घर पर हो तो आर्थिक समस्या होने के साथ ही धन की हानि भी होने लगती है. इसलिए इसे नहीं लगाना चाहिए.
पपीते का पेड़ नहीं लगाना चाहिए
घर में कभी भी पपीते का पेड़ नहीं लगाना चाहिए. इसे बहुत अशुभ माना जाता है. यदि यह खुद से उग जाये तो फल आने के बाद इसे तुरंत उखाड़ कर फेंक देना चाहिए.
पीपल, नीम, वट वृक्ष
-
यदि पीपल का वृक्ष भवन के पूर्व दिशा में हो तो इसे अशुभ माना जाता है. इससे घर में निर्धनता आ सकती है.
-
वट का वृक्ष घर के पश्चिम दिशा में हो तो घर में शोक का काल बना रहता है.
-
तुलसी का पौधा दक्षिणा दिशा में हो तो संतान को पीड़ा सहन करनी पड़ती है.
-
किसी भी मृत वृक्ष की छाया घर पर पड़ती है तो यह मृत्यु सूचक होता है ऐसे पौधों को तुरंत उखाड़ देना चहिए.
Also Read: Sawan 2023: श्रावण मास के पहले दिन बन रहा है ग्रहों का शुभ संयोग, महादेव की भरपूर कृपा बनेगी