Vastu Tips : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर की सुख-समृद्धि का संबंध सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा से होता है. यदि घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है तो परिवार के सदस्य उन्नति करते हैं और अपना दिन सुख-शांति से व्यतीत करते हैं. लेकिन अगर घर में नकारात्मक ऊर्जा हो तो उस घर के लोगों को सभी कार्यों में बाधाएं, अशांति का सामना करना पड़ता है और उनके जीवन में एक के बाद एक खतरे आते रहते हैं.जानिए कैसे समझें कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का खराब होना
हम सभी के घरों में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरण होते हैं. लेकिन जिस घर में नकारात्मक ऊर्जा अधिक होती है, वहां इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होते रहते हैं.अगर आप फ्रिज ठीक करेंगे तो टीवी आवाज करने लगेगा और अगर आप टीवी ठीक करेंगे तो वॉशिंग मशीन खराब हो जाएगी.
परछाई का नजर आना
क्या आपको अचानक घर के आसपास कोई परछाई दिखाई देती है? वास्तु शास्त्र के अनुसार यह बहुत ही अशुभ संकेत है. अगर आपको ऐसा लगे कि कोई आपको पीछे से देख रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके घर में जरूरत से ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा है.
Also Read : Beauty Tips : शादी से पहले पीना शुरू कर दें यह जूस, फेशियल की नहीं पड़ेगी जरूरत
पुरानी बीमारी
अगर घर का कोई सदस्य हर समय बीमार रहता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत है. विशेषज्ञों का कहना है कि अगर घर का कोई सदस्य इलाज के बाद भी ठीक नहीं होता है तो यह नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव है.
एक के बाद एक हादसे
यदि घर में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं तो समझ लेना चाहिए कि घर में सकारात्मक ऊर्जा से ज्यादा नकारात्मक ऊर्जा है.घर में आग लगना, घर के किसी सदस्य को चोट लगना, घर का कोई हिस्सा गिर जाना, ये सब नकारात्मक ऊर्जा के संकेत हैं.
Also Read : Relationship Tips : क्या वह सच में आपको चाहता है? ऐसे जानें प्यार के संकेत