Loading election data...

Vastu Tips: आपको बीमारियों से बचाएंगे वास्तु से जुड़े ये उपाय

Vastu Tips for Health: आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको एक हेल्दी और खुशहाल जीवन जीने में मदद कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 19, 2024 4:13 PM
an image

Vastu Tips: कहा जाता है किसी भी व्यक्ति की सम्पत्ति उसकी सेहत होती है. मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ व्यक्ति जीवन में सबकुछ हासिल कर सकता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की है जो चाहते हैं कि उनके जीवन में किसी भी तरह की कोई सेहत से जुड़ी समस्या न हो. आज हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका पालन करने पर आप बीमारियों से बचे रहने के साथ ही एक खुशहाल जिंदगी जी सकेंगे. तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मेंटल हेल्थ के लिए करें ये काम

अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो ऐसे में यह काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप शारीरिक और मानसिक दोनों ही तरीके से स्वस्थ रहें. वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार जब भी आप पढ़ाई करने बैठें तो इस समय आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ होना चाहिए. ऐसा करने पर आपकी मेंटल हेल्थ बेहतर और स्ट्रॉन्ग रहती है.

Also Read: Vastu Tips: जीवन में होगी तरक्की और साथ ही बढ़ेगी सैलरी, आज ही डेस्क पर रख दें ये चीजें

Also Read: Vastu Tips: जीवन में एक बार फिर लौट आएगी खुशहाली, आज ही घर से बाहर निकाल दें ये चीजें

घर से हटाएं ये चीजें

अगर आपके घर या फिर कमरे में कांच के टुकड़े, टूटा हुआ आइना या फिर बंद घड़ियां पड़ी हुई हैं तो ऐसे में आपको इन्हें तुरंत अपने घर से बाहर निकाल देना चाहिए. इन चीजों को घर पर रखने से आर्थिक समस्या होने के साथ ही सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है.

इस स्थान को रखें खाली

वास्तु शास्त्र में घर के मध्यम भाग को ब्रह्मा का स्थान बताया गया है. मान्यताओं के अनुसार इस जगह को हमेशा खाली और साफ़ रखा जाना चाहिए. आपको इस जगह पर कभी भी कोई भारी चीज नहीं रखनी चाहिए. अगर आप इस जगह को भरा हुआ या फिर गंदा रखते हैं तो ऐसे में आपको सेहत से जुड़ी समस्या हो सकती है.

बेडरूम में रखें ये चीजें

अगर आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए पर्याप्त मात्रा और सही तरीके से नींद लेना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है. अगर आपको स्ट्रेस की वजह से नींद नहीं आ रही है तो आपको अपने कमरे में लेवेंडर का पौधा जरूर रखना चाहिए.

Also Read: Vastu Tips: घर के मेन गेट पर गणेश जी की तस्वीरें टांगने से पहले जानें ये नियम, मिलेगा शुभ परिणाम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version