Vastu Tips: वास्तु शास्त्र प्राचीन भारत में उभरा एक विज्ञान है जो हमारे जीवन का एक अहम भाग होता है, वास्तु के नियमों के पालन से ये माना जाता है कि व्यक्ति एक सुखद जीवन जीता है लेकिन वहीं इसके विपरित जाने से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है, ऐसे में आप जिन तोहफों का लेन देन करते हैं उन्हें लेकर भी वास्तु शास्त्र में कई प्रकार के नियम हैं, कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें अगर आप किसी को भेंट स्वरूप देते हैं तो इससे आप के और आप के संबंधी के रिश्ते खराब हो सकते हैं और अन्य भी कई तरह की समस्याएं सामने आ सकती हैं. ऐसे में जानते हैं बाबा विमलेश (वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ) से कि कौन सी हैं वैसी कुछ चीजें.
हिंसात्मक चीजें
![Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान 1 Sharp Objects 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Sharp-Objects-1-1024x683.jpg)
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी अपने प्रियजनों को कोई भी नुकीली या हिंसात्मक चीजें जैसे कि चाकू, तलवार या केंची जैसी चीजें कभी भी भेंट स्वरूप नहीं देनी चाहिए, इससे आप के और आप के प्रियजनों के रिश्तों में दरार आती है.
Also Read: Vastu Tips: आर्थिक स्थिति को करना चाहते हैं मजबूत? आज ही अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स
घड़ी
![Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान 2 Watch For Gift](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Watch-For-Gift-1024x683.jpg)
किसी भी व्यक्ति को कभी भी गिफ्ट में घड़ी नहीं देनी चाहिए, चाहे वो दीवार वाली घड़ी हो या हाथ में पहनने वाली, क्योंकि माना जाता है कि ऐसा करने से आप के और आप के घर की सकारात्मक ऊर्जा उनके घर में चली जाती है.
परफ्यूम
![Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान 3 Perfume](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Perfume-1024x683.jpg)
कई लोगों के अनुसार परफ्यूम एक बेहतरीन गिफ्ट ऑप्शन है और आप में से भी कई लोगों ने आज तक गिफ्ट में परफ्यूम दिए होंगे लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी को गिफ्ट में परफ्यूम देते हैं तो इससे आप का और उनका रिश्ता खराब होता है, खासकर भूल से भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को परफ्यूम न दें, इससे आप का रिश्ता खत्म होने तक की नौबत आ सकती है.
Also Read: Vastu Tips: घर से आज ही हटाएं ये चीजें, दूर होगी दरिद्रता
जूते चप्पल
![Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान 4 Shoes And Sandals](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/shoes-and-sandals-1024x683.jpg)
वास्तु के नियमों के अनुसार, अगर आप किसी व्यक्ति को भेंट में जूते देते हैं तो इससे वह व्यक्ति आप के जीवन से जल्द ही दूर चला जाता है और आप के घर में एक निगेटिव एनर्जी भी आने लगती है.
रूमाल
![Vastu Tips: तोहफे में भूलकर भी न दें ये चीजें, होगा भारी नुकसान 5 Handkerchief As Gift](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/05/Handkerchief-As-Gift-1024x683.jpg)
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रूमाल या तौलिए ऐसी चीजें हैं जिन्हें गलती से भी किसी को भेंट में नहीं देनी चाहिए, यहां तक कि आप को अपना रुमाल किसी के साथ शेयर भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे रिश्तों में लड़ाइयां होने लगती हैं.
Also Read: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में चाहते हैं सुख-शांति? अपनाएं वास्तु से जुड़े ये टिप्स