Vastu Tips: भूलकर भी न रखें बेडरूम में ये चीजें, नहीं तो पूरा घर होगा परेशान

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इंसान को बेडरूम में कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो घर में वास्तु दोष लग जाता है.

By Shashank Baranwal | January 12, 2025 5:38 PM
an image

Vastu Tips: माना जाता है कि जो इंसान वास्तु नियमों का पालन करता है उसका जीवन खुशहाली से गुजरता है. वास्तु नियमों को ध्यान में रखकर काम करने से घर में नकारात्मकता का प्रभाव कम होता है. यह घर के चारों तरफ सकारात्मक माहौल बनाए रखने का काम करता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, इंसान को बेडरूम में कुछ चीजों को भूलकर भी नहीं रखना चाहिए. अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है, तो घर में वास्तु दोष लग जाता है. इसकी वजह से पूरा परिवार किसी न किसी परेशानी से घिरा रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन-किन चीजों को रखने से बचना चाहिए. इसके अलावा, अगर आपने इस तरह की कुछ चीजों को बेडरूम में रखे हैं तो तुरंत बाहर निकाल दें.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: इस दिशा में लगाएं राम दरबार की फोटो, नहीं तो घर में बना रहेगा वास्तु दोष

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो बर्बाद हो जाएगी शादीशुदा जिंदगी

मृतक रिश्तेदार की फोटो

मृतक व्यक्ति से चाहे जितना भी खास हो या लगाव हो, बेडरूम में उसकी फोटो को रखने से बचना चाहिए. अगर आपने बेडरूम में मृत रिश्तेदार की फोटो को टांग रखा है तो आज ही उसे हटा लें. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, ऐसा नहीं करने पर घर के सदस्यों की मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है.

धार्मिक पुस्तकें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में भूलकर भी धार्मिक पुस्तकों जैसे रामायण, महाभारत, श्रीमद्भगवद्गीता आदि को नहीं रखना चाहिए, क्योंकि बेडरूम आराम करने की जगह होती है. ऐसा करने से घर में खुशहाली में बाधा पैदा होती है.

देवी-देवताओं की मूर्ति या फोटो

वास्तु शास्त्र के अनुसार, बेडरूम में देवी-देवताओं की मूर्तियों और फोटो को लगाने से बचना चाहिए. यह बहुत ही अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर के लोग मानसिक तनाव से पीड़ित हो सकते हैं.

झाड़ू रखने से बचें

झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में बेडरूम में झाड़ू रखने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर इस बात की अनदेखी की जाती है तो धन कमाने के स्रोत बंद होने लगते हैं. जिससे इंसान के जीवन में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं.

नुकीली चीजें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, बेडरूम में धारदार या नुकीली चीजें रखने से बचना चाहिए. यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करता है. इसके अलावा भविष्य में अनहोनी घटना का भी सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर की मंदिर में भूलकर भी न रखें ये चीजें, वरना घर में बनी रहेगी आर्थिक समस्या

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version