Loading election data...

Vastu Tips: कर्ज, टेंशन से दूर रहना चाहते हैं, तो सोते समय अपने बेड पर गलती से भी न रखें ये चीजें

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सोते समय अपने सिर के पास कभी भी पर्स या बटुआ नहीं रखना चाहिए वरना हमेशा धन संबंधी चिंता बनी रहती है. मानसिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं लेते. जानें धन और तनाव को दूर करने संबंधी जरूरी वास्तु टिप्स.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2022 2:21 PM

हर समय पैसों से संबंधित चिंता बनी रहती है और मानसिक तनाव रहता है तो यह जरूर चेक कर लें कि कहीं आप वास्तु संबंधी दोष के कारण तो परेशान नहीं हो रहे. आज हम आपको बता रहें हैं तनाव और पैसों संबंधी परेशानी कैसे दूर कर सकते हैं. वे कौन से वास्तु दोष हैं जिसकी वजह से धन और चिंता संबंधी तनाव हमारे दिमाग को तनाव में डाले रखता है. आज के वास्तु दोष संबंधी टिप्स में जानें कि सोचे समय किन चीजों को अपने सिराहने या सिर के पास कभी भी नहीं रखना चाहिए.

धन संबंधी परेशानी और तनाव से बचने के लिए वास्तु के इन नियमाें का पालन करें

  • सोते समय अपने पास या अपने सिर के पास कभी भी पर्स या बटुआ नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से हमेशा पैसों से संबंधित चिंता बनी रहती है और मानसिक तनाव रहता है.

  • इस दोष से बचने के आप सोते समय पैसों को किसी अलमारी या अन्य किसी सुरक्षित जगह पर रखने की आदत डाल लें.

  • सोते समय अपने बेड पर या अपने सिर के पास किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, टीवी रिमोट या घड़ी भी नहीं रखना चाहिए.

  • अक्सर लोग सोते समय किताब या मैग्जीन पढ़ते हैं और नींद आती है तो सिराहने उसे रख कर सो जाते हैं. ऐसा न करें. अपनी पढ़ाई-लिखाई से संबंधित कोई चीज, अखबार या किताब को अपने तकिए के नीचे या सिर के पास रख कर नहीं सोएं.

  • अपने सिर के पास या बेड के नीचे कभी भी जूते-चप्पल न रखें. इसका आपकी सेहत पर नकारात्मक असर होता है.

  • अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत सेे लोग सोते समय अपने सिर के पास या बेड के पास पानी की बोतल रखकर सोते हैं. वास्तु के अनुसार ऐसा करना काफी अच्छा नहीं माना जाता है. इससे कुंडली में चंद्रमा प्रभावित होता है. और यह मानसिक परेशानियों का कारण बनता है.

Next Article

Exit mobile version