Vastu Tips: हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा बताया गया है. कहा जाता है अगर हमें एक सुखद और खुशहाल जिंदगी की तलाश है तो ऐसे में वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन आपको जरूर करना चाहिए. कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं जिस वजह से हमें जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें लगता है कि उनके घर पर निगेटिविटी छा गयी है और इसी की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिल रही है और कामों में रुकावट भी आ रही है. आज इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु शास्त्र में बताये गए कुछ ऐसे तरीके बताने जे रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप न सिर्फ निगेटिव एनर्जी से छुटकारा पा सकेंगे और साथ ही आपके घर और जीवन में एक बार फिर से खुशहाली लौट आएगी. तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
घर को हमेशा रखें साफ-सुथरा
अगर आप किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने घर को साफ-सुथरा रखना शुरू कर देना चाहिए. घर के हर कोने को साफ रखना शुरू कर दें. अगर आपके घर पर किसी भी तरह की टूटी-फूटी चीजें हैं तो सबसे पहले उन्हें घर से बाहर निकालें. निगेटिव एनर्जी से छुटकारा पाने के लिए आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप कचरे को एक जगह पर जमा न होने दें.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में बताये गए ये नियम दिलाएंगे आपको सुख-समृद्धि और पैसे, जरूर रखें ख्याल
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: वैवाहिक जीवन में बार-बार आ रही परेशानी? वास्तु शास्त्र में बताये गए इन नियमों का करें पालन
पांचों तत्वों में रहे बैलेंस
वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप जीवन और घर में पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होना शुरू हो जाए तो ऐसे में आपको पांचो तत्वों में बैलेंस हो इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. जब पांचों तत्वों में बैलेंस होता है तो ऐसे में सुख-समृद्धि और खुशहाली का भी वास होता है. इन पांचों तत्वों को बैलेंस में रखने के लिए आपको घर की सभी खिड़कियों और दरवाजों को कुछ देर तक खुला छोड़ देना चाहिए. घर को तिकोन आकार में न बनवाएं. घर पर फूलों और गुलदस्तों से सजाएं और पानी के बाहर जाने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में एग्जिट बनवाएं.
मुख्य द्वार का रखें ख्याल
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार से ही एनर्जी या फिर ऊर्जा का प्रवाह होता है. पॉजिटिव एनर्जी को आकर्षित करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर पौधे लगाएं. ऐसे रंगों का इस्तेमाल करें जिससे आपके मन को शांति का एहसास हो. जूते-चप्पलों और कूड़े-कबाड़ को भी यहां पर रखने से बचें.
आईने का सही इस्तेमाल
अगर आप एक बेहतर और खुशहाली भरा जीवन चाहते हैं तो ऐसे में आपको आईने का सही इस्तेमाल करना चाहिए. आपको कभी भी दरवाजों के पीछे आईना नहीं लगवाना चाहिए. जब आप ऐसा करते हैं तो आपके घर पर निगेटिव एनर्जी का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, नये साल से पहले घर पर मौजूद इन चीजों से पाएं छुटकारा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.