25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: होली में घर आएंगी मां लक्ष्मी, खरीदें ये 5 चीजें

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार होली के दौरान या फिर उससे पहले कई चीजों को खरीदकर आप अपने घर मां लक्ष्मी को बुला सकते हैं. चलिए इनके बारे में जानते हैं.

Vastu Tips: अगर आप इस होली के त्यौहार को अपने लिए और भी शुभ बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. आज हम आपको 5 ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें खरीदकर आप अपने घर मां लक्ष्मी को बुला सकते हैं और उनका आशीर्वाद भी पा सकते हैं. बता दें वास्तु शास्त्र में कई ऐसे टिप्स दिए गए हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं होली के त्यौहार को शुभ बनाने में. तो चलिए उन सभी चीजों के बारे में जानते हैं जिन्हें आप होली से पहले खरीदकर अपने इस शुभ दिन को और भी शुभ बना सकते हैं.

क्रिस्टल का कछुआ

बता दें वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घरों में क्रिस्टल का कछुआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. इसे रखने से परिवार के सभी सदस्य खूब तरक्की करते हैं और उनकी लगातार बरक्कत भी होती रहती है. केवल यहीं नहीं, यह कछुआ आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का भी कारण बनता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर कछुए की पीठ पर कुबेर यंत्र बना हुआ हो तो वह और भी अधिक शुभ हो जाता है. ऐसे में आप अगर चाहें तो इस होली के त्यौहार को क्रिस्टल का कछुआ खरीदकर और भी शुभ बना सकते हैं.

Also Read: Holi Outfit Ideas: होली पर बनाना चाहती हैं अलग पहचान? ट्राई करें ये आउटफिट आइडियाज

ड्रैगन की मूर्ति

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में ड्रैगन की मूर्ति या फिर उसका फोटो रखना बेहद शुभ माना जाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे घर पर रखने से परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहते हैं और तो और परिवार के सदस्यों को किसी की बुरी नजर भी नहीं लगती है.

बांस का पौधा

होली से पहले अपने घर बांस का पौधा जरूर लेकर आएं. इसे काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. अगर आप बांस का पौधा खरीदते हैं तो आपके घर सौभाग्य आता है. केवल यहीं नहीं नेगटिव एनर्जी भी दूर हो जाती है. बांस का पौधा परिवार के सभी सदस्यों के सेहत को भी ठीक रखने में मदद कर सकता है.

Also Read: Holi Eye Care: इस होली अपने आंखों का केमिकल युक्त रंगों से करें बचाव, अपनाएं ये आसान टिप्स

एक़्वेरियम

अगर आप इस होली के त्यौहार को और भी शुभ बनाना चाहते हैं तो ऐसे में एक़्वेरियम खरीद सकते हैं. आप अगर चाहें तो इसे घर के उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं. इन दिशाओं को कुबेर की दिशा मानी जाती है. घर पर उत्‍तर या उत्‍तर-पूर्व दिशा में एक़्वेरियम रखने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.

तोरण

अगर आपके घर में किसी भी तरह का वास्तु दोष हो तो ऐसे में तरक्की होना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन, आप अगर चाहें तो तोरण खरीदकर वास्तु को शुभ बना सकता है. आप अगर चाहें तो वंदनवार या फिर तोरण खरीदकर उसे अपने घर के दरवाजे पर टांग सकते हैं. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी आती है और बरकत भी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें