Vastu Tips : खाने के बाद थाली में हाथ धोने से हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें क्यों

Vastu Tips : हममें से कई लोगों को खाने के बाद थाली में हाथ धोने की आदत होती है . लेकिन पर्यावरण विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि यह प्रथा आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

By Shinki Singh | December 11, 2024 7:20 PM

Vastu Tips : हमारे रोजमर्रा के जीवन में छोटी-छोटी आदतें हमारी सेहत पर गहरा असर डाल सकती हैं. खाने के बाद थाली में हाथ धोना एक साधारण सी बात लग सकती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस आदत से आपको कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है? वास्तु शास्त्र के अनुसार यह आदत हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा लाती है. धीरे-धीरे इस नकारात्मक ऊर्जा के कारण हमें कई तरह के खतरों का सामना करना पड़ता है. इसलिए खाने के बाद उस थाली में हाथ ना धोएं. जानिए वास्तु शास्त्र में खान-पान से जुड़े क्या नियम बताए गए हैं.

प्लेटों में हाथ न धोएं

खाने के बाद एक चीज जो आपको कभी नहीं करनी चाहिए वह है एक ही थाली में अपने हाथ नहीं धोना चाहिए .वास्तु के अनुसार इससे मां अन्नपूर्णा क्रोधित हो सकती हैं. बार-बार ऐसा करने से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ बीमारी भी हो सकती है. जिन लोगों में यह आदत होती है उनके घर से लक्ष्मी चली जाती है.

बिस्तर पर खाना न खाएं

हममें से कई लोग बिस्तर पर टीवी देखते या बात करते हुए खाना खाते हैं. यह बुरी आदत हमारे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा लाती है. वास्तु के अनुसार कभी भी बिस्तर पर बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए. इस आदत के परिणामस्वरूप शरीर में बीमारियां और आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.

also read : Weight Loss Tips : चमकती त्वचा और स्लिम फिगर पाने के लिए 8 असरदार टिप्स

तीन रोटियां किसी को ना दें

खाना परोसते समय कभी भी प्लेट में तीन रोटियां एक साथ न रखें.यदि कोई तीन रोटियां खाता है, तो उसे पहले दो रोटियां दें, फिर एक रोटी और दें. थाली में एक साथ तीन रोटियां देना वास्तुशास्त्र के अनुसार अशुभ होता है.

थाली धोकर खाओ

किसी को भी परोसने से पहले प्लेट को अच्छी तरह से अवश्य धो लें. पानी को प्लेट में चिपकने न दें. अन्यथा, आपके जीवन में विभिन्न समस्याएं सामने आएंगी. परोसने से पहले प्लेट को धोकर साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.

also read : Health Tips : फिटनेस ऐसा कि हर कोई हो जाए दीवाना, बस करना होगा आपको यह काम

Next Article

Exit mobile version