22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vastu Tips: कहीं आप भी गलत ढंग से तो नहीं पहन रहे घड़ी, जान लें सही तरीका, वरना झेलनी पड़ेंगी ये मुसीबते

माना जाता है कि अगर आप इन दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी घड़ी पहनते हैं, तो यह आपकी किस्मत बदल देगी और आपकी उन्नति के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी.

वास्तु शास्त्र आपकी कलाई घड़ी या रिस्टवॉच के लिए कुछ दिशानिर्देश प्रदान करता है. ऐसा माना जाता है कि अगर आप इन दिशानिर्देशों के अनुसार अपनी घड़ी पहनते हैं, तो यह आपकी किस्मत बदल देगी और आपकी उन्नति के लिए उत्प्रेरक का काम करेगी.

घड़ी पहनने के कुछ सिद्धांत

अगर आप इसके कुछ दिशानिर्देशों की उपेक्षा करते हैं तो आपको जीवन में असफलताओं से भी जूझना पड़ सकता है. आइए सफलता और समृद्धि को आकर्षित करने के लिए वास्तु के अनुसार कलाई घड़ी पहनने के कुछ सिद्धांतों की जांच करें.

घड़ी का डायल

घड़ी का डायल वास्तु के अनुसार जब भी आप घड़ी पहनें तो याद रखें कि घड़ी का डायल ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए. बड़े डायल वाली घड़ी पहनने से आपको निजी और व्यावसायिक जीवन दोनों में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा बहुत छोटे डायल वाली कलाई घड़ी भी पहनना अनुपयुक्त है जिससे समय का पता नहीं चलता. हमेशा हाथ में चलने वाली घड़ी में सामान्य आकार का डायल होना चाहिए. डायल का आकार गोलाकार या चौकोर होना चाहिए.

Also Read: Bhai Dooj Gift Ideas: इस भइय्या दूज अपने भाई को दें ये गिफ्ट, नहीं रहेगा खुशी का ठिकाना

किस हाथ में पहने घड़ी

आपको किस हाथ में घड़ी पहननी चाहिए घड़ी पहनते समय यह निर्धारित करने के लिए कि किस हाथ का उपयोग करना सबसे अच्छा है, किसी सटीक दिशानिर्देश का पालन करना आवश्यक नहीं है. आप घड़ी को अपनी पसंद के अनुसार किसी भी हाथ में पहन सकते हैं, जब भी यह आपको सूट करे. अपनी घड़ी को अपने प्रमुख हाथ में तभी पहनें जब आपको इसे पहनना सबसे सुविधाजनक लगे.

घड़ी का पट्टा/ बेल्ट

कलाई घड़ी पहनते समय घड़ी के पत्ते की अच्छी देखभाल करना भी महत्वपूर्ण है. हर समय हाथ में फिट होने वाली घड़ी पहनने का प्रयास करें. कभी भी ढीले पट्टे वाली घड़ी न पहनें क्योंकि इन्हें पहनने में असुविधा होती है और आपका ध्यान एक जगह केंद्रित करना मुश्किल हो जाता है. वास्तु के अनुसार ऐसी घड़ी आपके किसी भी प्रयास में असफलता का कारण भी बन सकती है. याद रखें कि कलाई घड़ी पहनते समय उसका पट्टा कलाई की हड्डी के करीब होना चाहिए.

Also Read: Bhai Dooj 2023: डेट को लेकर ना हो कंफ्यूज, जानें 14 या 15 नवंबर, कब है भाई दूज

घड़ी का रंग

कलाई घड़ी का रंग अन्य रंगों की तुलना में चांदी और सुनहरे रंग की घड़ियां आपके लिए बेहतर मानी जाती हैं. इस तरह की चांदी या सोने की घड़ी पहनने का प्रयास करें, इससे सफलता मिलेगी.

Also Read: PHOTOS: सर्दी में IRCTC के साथ बनाएं केरल घूमने का प्लान, इतने रुपये में मिलेंगी कई सुविधाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें