Vastu Tips: ये जानने के बाद आप कभी पहनने नहीं देंगे दूसरों को अपने कपड़े, जानिए वजह

Vastu Tips: दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है और यह आदत आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है. ऐसे में घड़ी और कपड़े सहित किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए आइए इस बारे में जानें.

By Bimla Kumari | September 24, 2024 12:43 PM

Vastu Tips: बचपन से ही ‘शेयरिंग इज केयरिंग’ की आदत हमें सिखाई जाती है. शेयरिंग निश्चित रूप से एक अच्छी चीज है. वास्तु शास्त्र की बात करें तो सभी चीजें मांगकर इस्तेमाल करने के लिए नहीं होती हैं. खासकर, दूसरों की निजी चीजों का इस्तेमाल कभी भी मांगकर नहीं करना चाहिए. लोग दूसरों से कपड़े, घड़ी और जूते जैसी चीजें मांगते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में ऐसा करना गलत बताया गया है. इन चीजों के आदान-प्रदान से बचना चाहिए. दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करने से आप पर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है और यह आदत आपको नुकसान भी पहुंचा सकती है. ऐसे में घड़ी और कपड़े सहित किन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए आइए इस बारे में जानें.

क्यों नहीं पहनना चाहिए दूसरों के कपड़े

दोस्तों के बीच अक्सर कपड़ों का आदान-प्रदान होता रहता है, लेकिन ऐसा करने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र में सिर्फ दोस्तों के ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्यों या रिश्तेदारों के कपड़े भी न पहनने की सलाह दी जाती है. इससे न सिर्फ आपके शरीर की त्वचा पर संक्रमण का खतरा बढ़ता है बल्कि यह दुर्भाग्य का कारण भी बन सकता है. इससे दूसरों की नकारात्मक ऊर्जा उन कपड़ों के जरिए आप पर आ सकती है.

also read: Personality Test: S नाम वाले होते हैं बेहद रोमांटिक, ये आदतें लोग को आती…

क्यों नहीं पहननी चाहिए दूसरों की अंगूठी

किसी और की अंगूठी अपनी उंगली में न पहनें. चाहे अंगूठी धातु की बनी हो या रत्न की. दरअसल रत्न और धातु किसी राशि और ग्रहों से संबंधित होते हैं, इसलिए किसी और की अंगूठी पहनने से आपके जीवन पर ग्रहों का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.

क्यों नहीं पहनने चाहिए दूसरों के जूते-चप्पल

also read: Benefits of Gular: गूलर नेचर का तोहफा, सेहत का खजाना

कपड़ों की तरह ही कई लोग दूसरों से जूते-चप्पल मांगकर उनका इस्तेमाल करते हैं. यह भी गलत तरीका है. बड़े-बुजुर्ग भी अक्सर दूसरों से जूते-चप्पल मांगकर पहनने से मना करते हैं. वास्तु के अनुसार इससे घर में दरिद्रता आती है. शास्त्रों में कहा गया है कि शनि मनुष्य के पैरों में वास करते हैं. अगर आप किसी और के जूते-चप्पल पहनते हैं तो शनि का प्रकोप आप पर पड़ सकता है.

दूसरों को न लें उनसे पेन


हम जरूरत पड़ने पर किसी से भी पेन या पेंसिल मांग लेते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. अगर आप जरूरत पड़ने पर किसी से पेन मांग रहे हैं तो उसे अपने पास न रखें, बल्कि वापस कर दें.

दूसरों की घड़ी कभी न करें इस्तेमाल

घड़ी न केवल समय बताती है, बल्कि यह व्यक्ति के जीवन में अच्छे और बुरे समय से भी जुड़ी होती है. किसी और की घड़ी मांगकर पहनने से आपको नुकसान हो सकता है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति की घड़ी पहनते हैं जो बुरे या मुश्किल समय से गुजर रहा है, तो इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ सकता है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version