Vastu Tips: धन की समस्या जल्द होगी खत्म अपनायें यह ट्रिक्स

Vastu Tips: धन की समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए जानें आसान और प्रभावी वास्तु उपाय.

By Shinki Singh | January 22, 2025 6:58 PM
an image

Vastu Tips: कई बार व्यक्ति अच्छा-खासा कमाता है लेकिन फिर भी धन की समस्या बनी रहती है. ऐसा होने पर वास्तु शास्त्र में बताए गए उपाय व्यक्ति को न केवल वास्तु दोष से मुक्त करते हैं बल्कि धन लाभ भी प्राप्त होता है. यदि आप भी धन संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ आसान और प्रभावी वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपनी वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकते हैं.

उत्तर दिशा में रखें धन

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर या दुकान की उत्तर दिशा में धन रखना चाहिए क्योंकि यह दिशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश द्वार मानी जाती है. इसके अलावा उत्तर दिशा में धन की देवी लक्ष्मी और कुबेर देव का वास भी होता है. इस दिशा में धन रखने से धन संबंधी समस्याओं में लाभ मिलने लगता है और कर्ज से भी जल्द मुक्ति मिल सकती है.

Also Read : Diya Lighting Mistakes : पूजा के दौरान दीपक से जुड़ी ना करें ये गलतियां, घर की बरकत हो सकती है कम

दीपक जलाएं

हिंदू धर्म में दीपक को ज्ञान और सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. वास्तु शास्त्र में भी यह बताया गया है कि घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जलाने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. दीपक को इस प्रकार रखें कि जब आप घर से बाहर जाएं तो दीपक आपके दाएं हाथ की तरफ हो और इसे शाम के समय जरूर जलाएं.

ईशान कोण में रखें एक्वेरियम या फव्वारा

वास्तु के अनुसार घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व) में एक्वेरियम या छोटा फव्वारा रखना चाहिए. इस दिशा में देवी-देवताओं का वास माना जाता है और यह धन लाभ के लिए शुभ होता है.ध्यान रखें कि इस दिशा में कोई गंदगी या भारी सामान न रखें क्योंकि इससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

Also Read : Vastu Tips : घर में ऐसे रखें शंख, मिलेगा धन और सुख-शांति का आशीर्वाद

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Exit mobile version