Vat Savitri Mehndi Design: वट सावित्री व्रत की तैयारी चल रही हो और मेहंदी की बात न हो ऐसा नहीं हो सकता. सावित्री व्रत के अवसर पर सुहागिन महिलाएं और युवतियां अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी रचाती हैं. वट सावित्री व्रत 30 मई को है ऐसे अपने हाथों पर मेहंदी रचाने के लिए यहां दिए गए खूबसूरत लेटेस्ट डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं. आगे देखें लेटेस्ट मेंहदी डिजाइन्स..
वट सावित्री व्रत पर हाथों में मेहंदी के ये डिजाइन्स बहुत ही खूबसूरत नजर आएंगे. अरेबिक मिक्स मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथाें की सुंदरता को कई गुना बढ़ा देंगे. ऐसे में सावित्री व्रत की तैयारियों के बीच समय निकाल कर ये डिजाइन ट्राई करने की कोशिश करें.
खूबसूरत फूलों वाले मेहंदी के ये डिजाइन खास तौर पर युवतियों के हाथों पर खूब फबेंगे. इस बार वट सावित्री के मौके पर ये डिजाइन अपने हाथों पर लगाएं.
मेहंदी के ये डिजाइन हर उम्र की महिलाओं के हाथों पर बहुत ही खूबसूरत लगते हैं. हालांकि ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत होने के साथ ही लगाने में थोड़ा टफ होगा और समय भी ज्यादा लगेगा ऐसे डिजाइन्स लगाते वक्त जल्दबाजी से बचें.
पत्तियों वाले ये मेहंदी के डिजाइन्स हाथों पर बहुत सुंदर लगते हैं साथ ही इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ही ज्यादा समय ऐसे में ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
इस वट सावित्री के मौके पर आप मोटिफ्स वाली डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. ये बनाने में काफी आसान होती हैं और इनसे हाथ भी भरा हुआ दिखता है.
बड़े फूल और पत्ती के साथ बनने वाली ये डिजाइन ज्यादातर लड़कियों को पसंद आती है. क्योंकि इसे लगाना भी बेहद आसान होता है.वट सावित्री की तैयारियों के बीच समय कम होता है ऐसे में ये लेटेस्ट डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
मेहंदी के ये डिजाइन कम समय में आसानी से लगा सकती हैं. फटाफट लगने वाली मेहंदी की ये डिजाइन देखने बहुत सुंदर लगती है.
फूल पत्तियों की ये डिजाइन वाली मेहंदी ट्राई करें. सबसे खास बात यह है कि इसे हाथों के पीछे या सामने वाले किसी भी हिस्से पर ही लगाएं. ये बेहद खूबसूरत लगती हैं और हाथों की खूबसूरती में चार चांद भी लगा देती हैं.
यदि आपको मेहंदी लगाना बेहद पसंद है तो वट सावित्री के मुबारक मौके पर इस तरह की डिजाइन को चुन सकती हैं. हालांकि इसे लगाने में थोड़ी मेहनत और समय दोनों ही ज्यादा लगेंगे लेकिन रचने के बाद उतने ही ज्यादा खूबसूरत भी लगेंगे.