13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vatican City: पोप फ्रांसिस के शहर में 95 सालों से नहीं पैदा हुआ एक भी बच्चा, जानें क्या है इसका कारण

Vatican City: क्या आप इस बात की कल्पना कर सकते हैं कि दुनिया में एक ऐसा देश है जहां पिछले 95 सालों में एक भी बच्चे का जन्म न हुआ हो. जी हां वो शहर है वेटिकन सिटी, आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण.

Vatican City: वेटिकन सिटी वर्तमान में दुनिया का सबसे छोटा देश है, लेकिन वहां इतने शक्तिशाली लोग रहते हैं कि उनके विचारों का पालन पूरी दुनिया में किया जाता है. बता दें कि रोमन कैथोलिक धर्म के सारे बड़े धर्माचार्य इसी शहर में रहते हैं, लेकिन इस शहर के बारे में एक ऐसी विचित्र बात है जिसे जानकर कोई भी व्यक्ति हैरान रह जाएगा. दरअसल इस शहर में पिछले 95 सालों में एक भी बच्चे ने जन्म नहीं लिया है. दरअसल ये देश 1929 में बना था और तब से लेकर अब तक यहां एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है.

Vatican City: इस देश में नहीं मौजूद एक भी अस्पताल

वेटिकन सिटी में पिछले 95 सालों में एक भी अस्पताल मौजूद नहीं है. इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि इस देश के छोटे क्षेत्रफल के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है. वहां की स्थिति ऐसी है कि अगर किसी व्यक्ति को छोटी से छोटी भी बीमारी हो तो उसे अपने इलाज के लिए रोम के क्लीनिकों में जाना पड़ता है, इसलिए ये कहना संभव है कि यह एक मुख्य कारण है कि यहां आज तक एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ क्योंकि वहां वैसी सुविधाएं नहीं हैं.

Vatican City: नॉर्मल डिलीवरी के लिए है सख्त मनाही

वेटिकन सिटी में ऐसा कानून है कि अगर कोई औरत गर्भवती है तो वो नॉर्मल तरीकों से भी इस देश में अपने बच्चे को जन्म नहीं दे सकती. ऐसा प्रावधान है कि जब भी किसी प्रेगनेंट महिला की डिलीवरी का वक्त सामने आता है तो उन्हें तब तक के लिए इस देश से बाहर जाना पड़ता है जब तक उन्होंने अपने बच्चे को जन्म न दे दिया हो. इस नियम का पालन बड़े ही कड़ाई के साथ करना पड़ता है और ये एक मुख्य वजह है कि पिछले 95 सालों में इस शहर में एक भी बच्चे का जन्म नहीं हुआ है.

Vatican City: इस देश में हैं कुछ अनोखे कानूनी प्रावधान

वेटिकन सिटी में एक कानूनी प्रावधान है कि वहां कभी भी किसी व्यक्ति को वहां की स्थाई नागरिकता नहीं मिलती. लोग वहां पर सिर्फ जिस कार्यकाल के लिए रहते हैं, उन्हें बस उतने ही समय के लिए वहां की अस्थाई नागरिकता मिलती है. ये भी एक वजह है कि वहां किसी की पैदाइश नहीं होती ताकि भविष्य में कोई भी वहां की स्थाई नागरिकता का दावा न कर सके.

Vatican City: इस देश में है सिर्फ 800 900 लोगों की आबादी

जानकारियों के अनुसार, वेटिकन सिटी में मुश्किल से सिर्फ 800 से 900 लोगों की कुल आबादी है जिनमें कि अधिकतर लोग रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के बड़े धर्माचार्य हैं. हालांकि इतनी कम आबादी होने के बावजूद, इस देश में अपराध दर काफी अधिक है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वहां जाने वाले पर्यटकों के साथ अक्सर चोरी, जेब्ताराशि जैसी कई घटनाएं वहां के लोगों द्वारा किए जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के वजह से इस शहर में हर साल कई पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है.

Personality Traits: आपके बारे में क्या कहता है आपके चेहरे का आकार, यहां जानें

: Vatican City: पोप फ्रांसिस के शहर में 95 सालों से नहीं पैदा हुआ एक भी बच्चा, जानें क्या है इसका कारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें