23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anil Agarwal ने इस तरह से किया बिजनेस एम्पायर स्थापित, सिर्फ एक टिफिन बॉक्स लेकर निकले थे घर से

Anil Agarwal Profile: वेदांता रिसोर्सेज (Vedanta Resources) के चेयरमैन अनिल अग्रवालउन चंद लोगों में से हैं, जो अपनी कामयाबी की कहानी खुद लिखी है.

Anil Agarwal inspiring story: वेदांता ग्रुप (Vedanta) के फाउंडर और चेयरमैन अनिल गुप्ता (Anil Gupta) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अनिल अग्रवाल ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है और लोगों को ये काफी मोटिवेट करने का भी काम कर रही है.

उन्होंने एक तस्वीर शेयर करके लिखी है “मेरी हाल की यात्रा पर, कैप्टन नेहा कपूर नाम की एक युवा पायलट मेरे पास आई और मुझसे कहा कि वह केयर्न वेदांत में काम करती थी. मुझे यह जानकर खुशी हुई कि हमारे साथ काम करने वाले लोग अपने करियर में सफल हुए हैं”, इसके अलावा उन्होंने कमेंट सेक्शन में लिखा है, “कैप्टन नेहा जैसे पायलट हर जगह हमारी युवा लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं. अपनी मेहनत से उन्होंने साबित कर दिया है कि आप जितनी चाहें उतनी ऊंची उड़ान भर सकते हैं.”


आनंद अग्रवाल ने शेयर की थी ये बात

अनिल अग्रवाल ने खुद अपनी स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने बताया था कि वह कैसे आंखों में कुछ करने के सपने लिए मुंबई आए थे. अनिल अग्रवाल जब मुंबई आए थे तब उनके पास कुछ नहीं था. केवल एक टिफिन बॉक्स, बिस्तर और अपने सपनों के साथ मुंबई के लिए निकल पड़े थे. अग्रवाल उन लाखों लोगों में शामिल हैं जो हर साल सपनों के शहर खुद को बड़ा बनाने की उम्मीद के साथ पहुंचते हैं.


कुछ ऐसा है वेदांता ग्रुप

अनिल अग्रवाल ने जब पटना बिहार को छोड़ा तो उनकी उम्र 20 भी पूरी नहीं हुई थी. 1970 के दशक में उन्होंने कबाड़ की धातुओं की ट्रेडिंग शुरू की और 1980 के दशक में उन्होंने स्टरलाइट इंडस्ट्रीज की स्थापना कर ली. स्टरलाइट इंडस्ट्रीज 1990 के दशक में कॉपर को रिफाइन करने वाली देश की पहली प्राइवेट कंपनी बनी.

यही कंपनी आगे चलकर वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड और अब कहें तो पूरा Vedanta Group बन गई. वेदांता ग्रुप आज के समय देश ही नहीं दुनिया की सबसे बड़ी खनन कंपनियों में से एक है. ये लौह अयस्क, एल्युमीनियम के साथ-साथ कच्चे तेल के उत्पादन में भी काम करती है. आज वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.36 लाख करोड़ रुपये है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक अनिल अग्रवाल की नेटवर्थ करीब 3.9 अरब डॉलर यानी करीब 29,275 करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें