Vinod Dua Died: जायका इंडिया का देते हुए खबरें परोसने वाले मशहूर पत्रकार विनोद दुआ नहीं रहे
Vinod Dua Died: सड़क छाप खाने की तलाश करने वाले, देश के लोगों के लिए खाने का स्वाद लेने वाले पत्रकार विनोद दुआ नहीं रहे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.
Vinod Dua: सड़क छाप खाने की तलाश करने वाले, देश के लोगों के लिए खाने का स्वाद लेने वाले पत्रकार विनोद दुआ नहीं रहे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ के निधन की खबर उनकी बेटी मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर दी है. इसी साल विनोद दुआ की पत्नी पद्मावती ‘चिन्ना’ दुआ का कोरोना से निधन हुआ था.
खासतौर पर स्ट्रीट फूड के बारे में बताने वाले मशहूर पत्रकार विनोद दुआ का यूट्ब चैनल जायका इंडिया का लोगों के बीच बहुत ही अत्यधिक पॉपुलर था. इन्होंने देश के बड़े से बड़े शहर और कोने-कोने के स्ट्रीट फूड, फूड कॉर्नर और ढाबे के स्वाद को घर-घर तक पहुंचाने काम किया. फूड के स्वाद और जर्नी के साथ-साथ वे खबरें परोसने में माहिर थे.
विनोद दुआ के निधन की जानकारी देते हुए मल्लिका दुआ ने सोशल मीडिया पर लिखा उन्होंने अद्वितीय जीवन को जिया है. वह दिल्ली की शरणार्थी कॉलोनियों से गुजरते हुए 42 सालों तक पत्रकारिता उत्कृष्टता के शिखर तक पहुंचे. उन्होंने हमेशा सच बोला. वह अब हमारी मां और उनकी प्यारी पत्नी चिन्ना के साथ स्वर्ग में हैं, जहां पर वे दोनों गाना गाएंगे, खाना बनाएंगे, यात्रा करेंगे और एक दूसरे के साथ रहेंगे.’
विनोद दुआ का जन्म 11 मार्च 1954 में हुआ था. वे पद्मश्री से सम्मानित भारत के जानेमाने हिंदी टेलीविजन पत्रकार एवं कार्यक्रम निर्देशक थे. वे न्यू देहली टेलीविजन लिमिटेड के समाचार चैनल एन.डी.टी.वी इंडिया के प्रमुख प्रस्तुतकर्ता एवं समाचार वाचक भी रहे थे. हजारों घंटों प्रसारण के अनुभवी, विनोद दुआ एक एंकर, राजनीतिक टिप्पणीकार, चुनाव विश्लेषक, निर्माता और निर्देशक थे.
विनोद दुआ का परिवार 1947 में भारत की आजादी के बाद डेरा इस्माइल खान से स्थानांतरित हो गया था. उन्होंने हंस राज कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में डिग्री की उपाधि प्राप्त की और दिल्ली विश्वविद्यालय से साहित्य में अपनी मास्टर डिग्री प्राप्त की थी.