Loading election data...

Viral Video: Swiggy Delivery Girl ने लोगों को दी बड़ी सीख, वीडियो हो गई वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया में हर मिनट कोई न कोई वीडियो वायरल हो रही है. जिसमें एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही जिसमें एक डिलीवरी गर्ल अपने व्हीलचेयर से घर-घर खाना पहुंचा रही. इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहें है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2022 5:04 PM

Viral Video: कहावत हम सबने सुनी है ‘जहां चाह वहा राह’ ये अपने आप में एक प्रेरणा देने वाली लाइन है. अगर आप अपने करियर में अपनी लाइफ को लेकर काफी चिंतित है और खुद को साबित नहीं कर पा रहे तो ये खबर आपके खबर आपको मोटिवेट कर सकती है. आज हम एक वायरल वीडियो की बात कर रहें हैं, जिसे देखकर आ थोड़ा हैरान और एक लड़की की काबिलियत को देख पाएंगे कि अपनी जिंदगी में इतनी परेशानी के बावजूद कैसे आगे बढ़ा जाए.

क्या है वायरल वीडियो में

वैसे तो रोजाना कोई न कोई वायरल वीडियो हमे प्रेरणा देती है, सोशल मीडिया पर हर तरीके की वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, उनमें से ही एक वीडियो जो काफी ट्रेंड में है. हम बात कर रहे एक स्विगी की डिलीवरी गर्ल के बारे में. जो दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने अपनी हिम्मत नहीं हारी और खुद की कमाई से अपना जीवन यापन कर रही है.


कैसे सामने आया ये वीडियो

ऑनलाइन वायरल हुई एक क्लिप में एक दिव्यांग महिला व्हीलचेयर पर खाना पहुंचाते हुए नजर आ रही है. इसे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा है आपको इसे मिस नहीं करना चाहिए. इस वीडियों के पोस्ट होते ही लाखों लोगों ने सलाम ठोका और मेहनत कर खाने वालों के उनकी सराहना की है.

खाने के ऑर्डर व्हीलचेयर से ही घर-घर पहुंचाती है

बताएं आपको कि दिव्यांग महिला को स्विगी सर्विस (Swiggy Service) टी-शर्ट पहने हुए देखा जा रहा जो अपने व्हीलचेयर में खाने की डिलीवरी लेकर जा रही है. इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है ‘अगर आपको ऑफिस के लिए देर हो जाती है तो आप बेकार बहाने बनाते हैं. लेकिन रियल हीरो कड़ी मेहनत करता है और बहाने को नजरअंदाज कर देता है.’ जबकि एक यूजर ने लिखा है बेशक मुश्किल है ज़िन्दगी… हमने कौनसा हार मानना सीखा है! सलाम है इस जज्बे को. जबकि एक यूजर ने लिखा कि – ऐसे लोग हैं जो अपनी परिस्थितियों को बदलने के लिए लड़ते हैं और जो चीजों को वैसे ही स्वीकार करते हैं जैसे वे हैं… वह एक लड़ाई है.

प्रेरणा लेनी चाहिए

ऐसे में इस वीडियो से हमे सीख लेने की जरूरत है कि हमारे पास जो है उसी में खुश रहना सिखना चाहिए और हर परिस्थिति में खुद को साबित करना चाहिए. कई बार हम अपनी जिंदगी में असफल होने पर लोगों को इसका दोषी मानते हैं, लेकिन हमें परिश्रम कर आगे बढ़ते रहना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version