महाकाल मंदिर में बॉलीवुड गाने पर रील्स बनाने वाली महिला सुरक्षाकर्मी Video Viral, किया गया निलंबित

उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का फिर एक नया मामला सामने आया है. दरअसल एक महिला सुरक्षाकर्मी मंदिर के अंदर 'प्यार प्यार' के गाने पर डांस करती नजर आई, ये वीडियो जब अधिकारियों तक पहुंची तो फिलहाल दोनों को ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है.

By Bimla Kumari | December 5, 2022 10:03 AM

Video Viral: उज्जैन के महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो बनाने का एक और नया मामला सामने आया है. इस बार वीडियो कोई आम आदमी नहीं, बल्कि मंदिर में तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों द्वारा बनाया गया है. इसके बाद, निजी सुरक्षा एजेंसी ने दोनों महिला कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा. मामले में कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

क्या है वायरल वीडियो में

वायरल वीडियो में काले कपड़े पहने दो महिला सुरक्षाकर्मियों को ‘प्यार प्यार करते’ और ‘जीने के बहाने लाख’ पर डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और अधिकारियों के ध्यान में आया. हाल ही में सोशल मीडिया पर मंदिर और गर्भगृह के अंदर के वीडियो ने हलचल मचा दी और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश दिए है.

Also Read: World Soil Day 2022: जानिए विश्व मृदा दिवस का इतिहास, महत्व और इस साल का विषय
फोटोग्राफी और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध

बताएं आपको कि नवंबर में प्रशासन ने मंदिर के गर्भगृह के अंदर फोटोग्राफी और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया था. “महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद, भक्तों की संख्या में वृद्धि हुई है. गर्भगृह में आने वाले भक्त सेल्फी लेते हैं और फोटो क्लिक करते हैं, जिससे आम श्रद्धालुओं को दर्शन करते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उज्जैन कलेक्टर सिंह ने कहा, कि पिछले प्रतिबंध के आदेश को फिर से लागू किया जा रहा हैं. गर्भगृह के अंदर मोबाइल और फोटोग्राफी ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.”

Next Article

Exit mobile version