Vidur Neeti: अपना असली रूप छुपाए लोग कर सकते हैं आपका नुकसान, विदुर नीति से पहचाने और जीवन से करें इन्हें निकाल-बाहर

Vidur Neeti: इस लेख में जानिए कि ऐसे लोग जो आपके जीवन में दीमक का काम करते हैं. इनकी संगति कैसे आपके जीवन में नकारात्मकता और समस्याएं ला सकती है. विदुर नीति के अनुसार इनसे दूरी बना लेना ही आपके मानसिक और आर्थिक स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है.

By Rinki Singh | November 9, 2024 5:06 PM

Vidur Neeti: हमारे आसपास ऐसे लोग होते हैंजो हमें बार-बार खटकते तो हैं लेकिन हम फिर भी उन्हें नहीं छोड़ पाते, हमें यह महसूस होता है कि इससे दूरी बनाने में हमारी भलाई है पर हम अपनी नासमझी के कारण कि ये मान लेते हैं कि हर इंसान में कुछ कमियां होती है और हम उनकी हरकतों को नजर अंदाज कर देते हैं. लेकिन ये कमियां नहीं होती है. यह लोग ऐसे होते ही हैं. जो आपके जीवन को पूरी तरह धीरे-धीरे दीमक की तरह खोखला करने की शक्ति रखते हैं. इनका कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन आपकी जिंदगी खराब हो जाती है. इसलिए ऐसे लोगों की पहचान करके न सिर्फ अपनी जिंदगी से निकाल देना एक समझदारी पूर्ण कदम होता है. ब्लकि अगर आप अपनी जिंदगी में सफलता और सुकून चाहते हैं. तो ऐसे लोगों को अपने आसपास भी मत रहने दीजिए और हमेशा दूरी बनाकर रखिए. चलिए हम बताते हैं कि कैसे होते हैं यह लोग और ऐसे लोगों की क्या पहचान होती हैं और इनसे दूरी क्यों बना लेनी चाहिए. आज के लेख में हम विदुर नीति के अनुसार कुछ ऐसे लोगों के बारे में बात करेंगे, जिनसे दूरी बनाए रखना ही आपके लिए फायदेमंद है.क्षतो चलिए जानते हैं क्या कहता है विदुर नीति

द्वेषपूर्ण व्यक्ति की पहचान करें और उनसे भी दूरी बनाएं

कुछ लोग आपसी द्वेष करते हैं यह तो आपको समझ आ जाता है. पर कुछ लोग आपके मुंह पर मीठे बनते हैं. आपके साथ अच्छा व्यवहार करते हैं पर मौका आते ही वह आपसे अपनी ईर्ष्या निकाल लेते हैं. आपसे द्वेष पूर्ण व्यवहार करते हैं. आप उनसे उम्मीदें बांधे रखते हैं पर आपको सिर्फ निराशा हाथ लगती है. ऐसे व्यक्ति आपके जीवन में आपको सिर्फ नकारात्मकता की ओर ही ले जाते हैं. उनकी संगति से बचना समझदारी का काम है. ऐसे लोग आपकी उन्नति में बाधा डालते हैं. ऐसे लोगों की पहचान करें और अपने जीवन से निकाल दे

स्वार्थी लोगों की पहचान करें और इनसे दूरी बनाएं

विदुर नीति के अनुसार केवल दूसरों से फायदा लेने के लिए स्वार्थी लोग उनसे जुड़े होते हैं. ऐसे लोग अपनी जरूरत पूरी होते ही, आपका पूरी तरह से इस्तेमाल करके आपके विपत्ति के समय में आपको छोड़ देते हैं. तब आप उसे वक्त खुद को बहुत ठगा हुआ महसूस करते हैं. और यह चीज आपको डिप्रेशन में डाल सकती है. ऐसे लोगों की संगति से आपके जीवन में चिंता और तकलीफे ही आएंगी. ऐसे लोगों से दूर रहना आपके आत्म सम्मान के लिए बहुत जरूरी है. इनसे दूरी बनाना आपके आत्मनिर्भरता लिए बहुत जरूरी है.

Also Read: Vidur Neeti: शत्रु को मित्र बनाना सबसे बड़ी मूर्खता है जानिए क्या कहता है विदुर नीति

धोखेबाज लोगों से जितनी जल्दी हो खुद को दूर करें

धोखेबाज लोगों की खासियत होती है कि वह हर बार किसी न किसी को धोखा जरूर देते है पर उन्हें आपका भरोसा लेना भी बहुत अच्छे से आता है. ऐसे लोगों पर भरोसा करने से पहले सौ बार सोच ऐसे लोग अपने भलाई के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. अपने फायदे के लिए और आपके भरोसे का गलत फायदा उठा सकते हैं. इसका नुकसान आपको हो सकता है कि जीवन भर झेलना पड़े. चाहे वह मानसिक हो आर्थिक हो या कोई भी और कारण लेकिन आपको नुकसान झेलना तो पड़ेगा इसलिए ऐसे लोगों से तुरंत दूरी बना ले.

झूठे लोगों से भी दूरी बना ले

विदुर नीति में झूठे लोगों से दूरी बनाने के लिए कहता है, क्योंकि ये लोग अपने लाभ के लिए अपने हित के लिए असत्य बातें गढ़ते हैं. उनका मकसद दूसरों को भ्रमित करना और खुद को लाभ पहुंचाना होता है. ऐसे लोग आपकी प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपके विश्वास का दुरुपयोग करते हैं. यह अपना फायदा देखते हैं आपकी अच्छाइयों को भूल जाते हैं. और झूठ के चक्रव्यूह में फंसा कर आपके जीवन को बर्बाद कर देते हैं. ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.

Also Read: Chanakya Niti: जहां झगड़ा हो रहा हो वहां से क्यों हट जाना चाहिए जानिए क्या कहता है चाणक्य नीति

चुगली करने वाले लोगों से दूरी बनाएं

चुगली करने वाले लोगों की एक खास बात यह होती है कि यह खुद के जीवन में तो शांति और सुकून चाहते हैं. पर आपको सुकून में देखना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता है. यह इधर की बात उधर करना, आपको उलझाए रखना, आपका किसी से बहस करवाना और मजे लेना चाहते हैं. और इन चक्कर में फंस जाने के बाद आप अपने लक्ष्य को खो देते हैं. इनकी अफवाह फैलाने की आदत आपको परेशान कर सकती है. ऐसे लोगों को पहचाने और अपनी जिंदगी से हमेशा के लिए दूर कर दे. ऐसे लोग आपकी निजी बातों को भी सार्वजनिक कर देते हैं. ऐसे लोगों पर कभी भरोसा नहीं करना चाहिए.

अत्यधिक लालची लोगों से दूरीबनाएं

लालची लोग सिर्फ अपनी लालच के कारण आप से जुड़े होते हैं जब तक उनका स्वार्थ आपसे निकलता रहता है वह आपके साथ रहते हैं और स्वास्थ्य पूरा होते ही आपको बेकार समझ लेते हैं ऐसे लोग अपनी लालच की वजह से आपका नुकसान भी करते हैं. ऐसे लोगों से दोस्ती या किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखना चाहिए. नहीं तो यह आपकी जीवन में सिर्फ तनाव का कारण बनेंगे. लालची प्रवृत्ति के लोग कभी भरोसे के लायक नहीं होते हैं.

Also Read: Vidur Neeti: विदुर नीति के अनुसार जीवन में किन लोगों का त्याग कर देना चाहिए

नकारात्मक विचारधारा वाले लोगों से जल्द से जल्द दूरी बनाएं

विदुर नीति में नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों को भी दूर रखने का सुझाव दिया गया है. क्योंकि ऐसे लोग खुद भी जीवन में अच्छा नहीं करते और आपकी पॉजिटिव सोच को भी खराब करने की क्षमता रखते हैं. यह हर चीज में कमी निकालते हैं. हर काम का गलत परिणाम आपको बताते हैं. जिससे आप जोखिम उठाने से डरने लगते हैं. ऐसे लोगों की संगति में रहने से आप नकारात्मकता शिकार हो सकते हैं. यह निराशावादी प्रवृत्ति के होते हैं. यह आपके आत्मविश्वास को धीरे खत्म कर देते हैं. तो ऐसे लोगों से जितनी दूरी हो जल्दी से जल्दी बना लो.

Next Article

Exit mobile version