Vidur Niti: अगर जीवन में चाहिये पैसा और सफलता, तो इन बातों को किसी से न कहें
Vidur Niti: आइए जानते हैं उन बातों को जिन्हें अपने जीवन में हमेशा छुपाकर रखना चाहिए.
Vidur Niti: हर कोई अपनी जिंदगी में पैसा और सफलता पाना चाहता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इसके लिए हमें क्या करना चाहिए. महान नीतिज्ञ विदुर ने अपनी नीति में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सिद्धांत दिए हैं जिनसे हम न केवल धन और सफलता प्राप्त कर सकते हैं बल्कि जीवन को खुशहाल भी बना सकते हैं. इन सिद्धांतों के अनुसार हमें कुछ बातों को कभी किसी से साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारी सफलता और मानसिक शांति को प्रभावित कर सकती हैं.
- धन-संपत्ति की ना दें जानकारी : विदुर नीति के अनुसार अपनी धन-संपत्ति, आय और व्यय की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करनी चाहिए. यह जानकारी दूसरों के मन में जलन पैदा करती है.साथ ही अपने नुकसान का जिक्र भी किसी से नहीं करना चाहिए उसे हमेशा राज रखें वरना लोग आपसे दूरी बनाने लगेंगे.
- किसी को ना बतायें अपनी परेशानियां : विदुर नीति के तहत लोगों को अपनी व्यक्तिगत समस्याओं और दुखों को हर किसी के साथ साझा करने से बचना चाहिए इससे न केवल आपकी कमजोरी उजागर होती है, बल्कि लोग इसका गलत लाभ भी उठा सकते हैं.
- परिवार की निजी बातें: महात्मा विदुर के मुताबिक अपने परिवार के भीतर की समस्याएं या झगड़े किसी बाहरी व्यक्ति से साझा नहीं करनी चाहिए. इससे परिवार की छवि खराब हो सकती है आपसी विश्वास में कमी आ सकती है और ऐसा करने से अंततः पारिवारिक कलह और बढ़ सकता है.
- अपनी योजनाएं और महत्वाकांक्षाएं: विदुर नीति के अनुसार अपनी भविष्य की योजनाओं और लक्ष्यों को गुप्त रखना चाहिए. दूसरों के साथ इन्हें साझा करने से बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं और कोई आपके विचारों का गलत इस्तेमाल कर सकता है. वहीं यदि ये योजनाएं असफल होती हैं तो लोग आपका मजाक उड़ा सकते हैं.
- अपनी कमजोरियां: विदुर नीति पुस्तक अनुसार अपनी व्यक्तिगत कमजोरियां या डर भी दूसरों को न बताएं. क्योंकि इससे लोग आपकी कमजोरी का फायदा उठाकर आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- अपना धर्म और आध्यात्मिक साधनाएं: महात्मा विदुर के मुताबिक धार्मिक और आध्यात्मिक क्रिया-कलाप नितांत निजी होती हैं. विदुर नीति के मुताबिक अपनी धार्मिक और आध्यात्मिक प्रथाओं को व्यक्तिगत रखना चाहिए. कारण यह कि इन्हें सार्वजनिक रूप से साझा करने से इनका महत्व कम हो जाता है.
- दूसरों के राज को न उजागर करें: जब कोई व्यक्ति आप पर भरोसा कर के अपनी गोपनीय जानकारी या राज साझा करता है तो उसे रखना आपकी जिम्मेदारी होती है. ऐसे राजों को किसी और से साझा करने से आपके रिश्तों में दरार आ सकती है और आपका विश्वास व प्रतिष्ठा खतरे में पड़ सकता है. इस प्रकार की जानकारी को उजागर करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपके आत्मसम्मान और दूसरों के साथ विश्वास को कमजोर कर सकता है.
Also Read : Vidur Niti: इन दो लोगों का भूलकर भी न करें अपमान, नहीं तो रूठ जायेंगी मां लक्ष्मी
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: भूलकर भी न बताएं किसी को ये बातें, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.