Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य में एक से बढ़कर एक योद्धा थे. लेकिन एक किरदार और था, जो योद्धा न होने के बावजूद भी काफी चर्चित था. वह कोई और नहीं महात्मा विदुर थे. वे एक कुशल नीतिज्ञ थे. जिसकी वजह से उन्हें हस्तिनापुर का प्रधानमंत्री बनाया गया था. विदुर धृतराष्ट्र के सलाहकार होने के बाद भी पाण्डवों के पक्ष में ज्यादा खड़े रहते हैं. विदुर एक महान ज्ञानी होने के साथ कुशल नीतिज्ञ भी थे. उनकी नीतियां जितनी महाभारत काल के समय में प्रासंगिक थी, उतनी ही आज भी है. उनकी नीतियां आज के समय विदुर नीति के रूप में काफी लोकप्रिय है. जिसमें हस्तिनापुर के महाराज धृतराष्ट्र के साथ विदुर के संवाद समाहित है. विदुर नीति नामक किताब में जिंदगी के विभिन्न पहलुओं और विषयों पर चर्चा की गई है. इसी में वह बताते हैं कि इंसान को ये 4 काम अकेले कभी नहीं करना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि महात्मा विदुर किन-किन कामों को अकेले करने से मना करते थे.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: व्यक्ति को मृत्यु के करीब ले जाती हैं ये 4 आदतें, जानें
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: आज ही अपनाएं ये 3 आदतें, होगी पैसों की बारिश, मिलेगी मनचाही सफलता
अकेले न करें भोजन
विदुर नीति के अनुसार, व्यक्ति को अकेले भोजन करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें अकेले भोजन करने वाले को पापी कहा गया है. ऐसे में अगर आप एकांत जगह भी बैठकर खा रहे हैं, तो आसपास देख लें कि कोई भूखा तो नहीं नजर आ रहा है.
अकेले निर्णय लेने से बचें
विदुर नीति के मुताबिक, इंसान को अकेले निर्णय लेने से बचना चाहिए. अगर कोई काम समूह में रहकर कर रहे हैं, तो भूलकर भी अकेले निर्णय नहीं लेना चाहिए, क्योंकि माना जाता है कि अकेले निर्णय लेने से नुकसान होने की संभावना ज्यादा होती है. ऐसे में अनुभवी इंसान से सलाह लेकर ही व्यक्ति को निर्णय लेना चाहिए.
अकेले जागने से बचें
विदुर नीति में बताया गया है कि इंसान को अकेले जागने से बचना चाहिए. अगर आपके आसपास के सब लोग सो चुके हैं, तो आप भी सो जाएं, क्योंकि जागने से व्यक्ति को नुकसान होता है. यह आपके शारीरिक और मानसिक दोनों सूरत ए हाल में बुरा असर डालता है.
सूनसान रास्ते पर अकेले जाने से बचे
विदुर नीति के अनुसार, इंसान को सूनसान रास्ते में अकेले जाने से बचना चाहिए, क्योंकि अकेले जाना जान-माल के लिए घातक साबित हो सकता है. लोग अकेलेपन का फायदा उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Vidur Niti: भूलकर भी न लें इन लोगों से सलाह, बना बनाया काम बिगड़ जाएगा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.