Vidur Niti: इन दो लोगों का भूलकर भी न करें अपमान, नहीं तो रूठ जायेंगी मां लक्ष्मी

Vidur Niti: विदुर की बताई नीतियां जितना महाभारत काल में प्रासंगिक थी, उतनी ही वर्तमान काल में भी है. ये नीतियां मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती हैं. इसमें जीवन की हर समस्याओं से निपटने का हल बताया गया है.

By Shashank Baranwal | February 12, 2025 6:27 PM

Vidur Niti: महाभारत महाकाव्य में एक से बढ़कर एक बलशाली योद्धा हुए हैं. हालांकि एक किरदार ऐसा भी हैं, जिन्हें योद्धा के रूप में नहीं बल्कि नीतिज्ञ के रूप में ज्यादा याद किया जाता है. यह कोई और नहीं बल्कि धृतराष्ट्र और पांडु के सौतेले भाई महात्मा विदुर हैं. महात्मा विदुर एक कुशल रणनीतिकार थे. अपनी कुशल नीतियों की वजह से वह हस्तिनापुर के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे. उनकी नीतियों का संग्रह आज के समय में विदुर नीति के नाम से प्रसिद्ध है. उनकी बताई नीतियां जितना महाभारत काल में प्रासंगिक थी, उतनी ही वर्तमान काल में भी है. ये नीतियां मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती हैं. इसमें जीवन की हर समस्याओं से निपटने का हल बताया गया है. इसके अलावा, विदुर नीति में यह भी बताया गया है कि इंसान को कुछ लोगों का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. जो भी व्यक्ति इन लोगों का अपमान करता है, उससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसकी वजह से घर की बरकत उजड़ जाती है. उनके घर में कंगाली छा जाती है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: बुद्धिमान साबित होता है इन आदतों वाला व्यक्ति, खूब मिलता है मान-सम्मान

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: इन 3 लोगों को भूलकर भी न बताएं अपने गहरे राज, नहीं तो जिंदगी भर रहेंगे परेशान

पत्नी का न करें अपमान

भारत में नारी को पूजनीय माना गया है. कहा जाता है कि जहां नारी की पूजा होती है. वहां पर देवता निवास करते हैं. ऐसे में महिला का अपमान नहीं करना चाहिए. शादी के बाद पत्नी पुरुष के जीवन का अभिन्न अंग बन जाती है. ऐसे में पत्नी का हमेशा सम्मान करना चाहिए. उसके गुणों की सराहना करनी चाहिए. विदुर नीति के अनुसार, जो लोग अपनी पत्नी की प्रशंसा करते हैं. वह बहुत ही श्रेष्ठ होते हैं. इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि दूसरों के सामने पत्नी का अपमान भूलकर भी नहीं करना चाहिए. महात्मा विदुर कहते हैं कि जो व्यक्ति अपनी पत्नी की गलतियों पर ताने नहीं मारता, डांटता नहीं और उस पर गुस्सा नहीं करता है, वह सम्मान के काबिल होता है. एक अच्छा व्यक्ति अपनी पत्नी की गलती पर उसे समझाता है, गलतियों को दूर करने का प्रयास करता है. ऐसे में माता लक्ष्मी की कृपा उस पर बरकरार रहती है. साथ ही घर में छाई कंगाली दूर हो जाती है.

विद्वानों का न करें अपमान

महात्मा विदुर कहते हैं कि विद्वानों का हमेशा सम्मान करना चाहिए. जो व्यक्ति विद्वानों का सम्मान करने की बजाय अपमान करता है, उससे माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं, जिसकी वजह से उनके घर में कंगाली छा जाती है. साथ ही घर में शिक्षा, कलात्मकता और प्रतिभा की भी कमी हो जाती है. ऐसे में भूलकर भी विद्वानों का अपमान नहीं करना चाहिए. उनके साथ रहने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि उनके साथ रहने से कुछ न कुछ नया सीखने को मिलता रहता है.

यह भी पढ़ें- Vidur Niti: भूलकर भी न बताएं किसी को ये बातें, नहीं तो पछताना पड़ेगा जिंदगी भर

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version