14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vijay Diwas 2021: आज मनाया जा रहा है विजय दिवस, अपनों को यहां से बधाई संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2021: 16 दिसंबर को भी भारत में 'विजय दिवस' (Vijay Diwas) मनाया जाता है और यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकी इस दिन भारत-पाक युद्ध में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी.

Vijay Diwas 2021: हमारे देश भारत में कई अद्भुत और वीर सैनिकों ने जन्म लिया है, जिनके विजय की गाथाएं शायद हमेशा सुनाई जाती रहेंगी। 26 जुलाई को जहां भारत में ‘कारगिल विजय दिवस’ (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है वही क्या आप जानते हैं 16 दिसंबर (16 December) को भारत में कौन सा ‘विजय दिवस’ (Vijay Diwas) मनाया जाता है?

16 दिसंबर को भी भारत में ‘विजय दिवस‘ (Vijay Diwas) मनाया जाता है और यह दिन इसलिए मनाया जाता है क्योंकी इस दिन भारत-पाक युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिली थी. 16 दिसंबर 1971 को ढाका में 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था. 13 दिन तक चले इस युद्ध में कई भारतीय जवान शहीद हुए थे.

इस दिन को बांग्लादेश में ‘बिजॉय डिबोस’ या बांग्लादेश मुक्ति दिवस भी कहा जाता है, और यह पाकिस्तान से बांग्लादेश की आधिकारिक स्वतंत्रता का प्रतीक है. विजय पर लोग विशेज और ग्रीटिंग भेजकर शुभकामनाएं देते हैं. आज इस अवसर पर नीचे दिए गए Stickers और GIF Images भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Vijay Diwas 2021: उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई

उनकी शहादत का क़र्ज़ देश पर उधार है

आप और हम इस लिए खुशहाल हैं क्योंकि

सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2021: भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में

भरी जवानी में अपनी मां के चरणों में,

कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,

रहेंगे अगर हमारे दिलों में वो,

अपने शब्दों से करता हूं श्रद्धा सुमन अर्पण

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2021: जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो

जब आँख बंद हो तो यादेँ हिन्दुस्तान की हो

हम मर भी जाए तो कोई गम नही लेकिन

मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो

विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2021: मैं भारत का अमर दीप हूं

मैं भारत का अमर दीप हूं,

जो वतन पर मिट गया वो शहीद हूं

तिरंगे को देता हमेशा सलाम हूं,

मैं भारत का वीर जवान हूं

विजय दिवस की शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें