6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Funny Video: इंजीनियर पति से गणित में गड़बड़, पत्नी के सही जवाब को भी किया खारिज

Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक इंजीनियर पति का गणित में मजेदार जवाब सामने आया, जब 1099 में 2 जोड़ने पर गलती हो गई. यह वीडियो बताता है कि चाहे पेशेवर व्यक्ति कितना भी काबिल क्यों न हो, गलतियां किसी से भी हो सकती हैं.

Viral Funny Video: सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर हमें अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंजीनियर पति और उसकी पत्नी से एक बेहद सरल सवाल पूछा जाता है, लेकिन इसका जवाब कुछ ऐसा मिलता है कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि चाहे कोई इंसान अपने क्षेत्र में कितना भी जीनियस क्यों न हो, गलती हर किसी से हो सकती है.

शादीशुदा जोड़े से सवाल

वीडियो की शुरुआत होती है जब एक प्यारे से शादीशुदा जोड़े से सवाल किया जाता है. “1099 में 2 जोड़ने पर कितना होगा? पति, जो एक इंजीनियर है, अपनी पत्नी की तरफ देखकर मुस्कुराता है और बिना ज्यादा सोचे जवाब देता है, “2002”. उनकी पत्नी यह सुनते ही गर्व से मुस्कुराती है और तुरंत कहती है, “इंजीनियर हैं, इंजीनियर!” यह सुनकर वहां मौजूद शख्स ताली बजाते हुए तारीफ करता है, “वाह! इंजीनियर साहब ने तो एक बार में सही जवाब दे दिया.” लेकिन फिर, जैसे ही इंजीनियर साहब को अपने जवाब पर शक होता है, वह थोड़ा सोचते हैं और जवाब बदलकर “2001” कर देते हैं. यह सुनते ही सवाल पूछने वाला हंसते हुए कहता है, “अरे. इंजीनियर साहब अपना स्टेटमेंट चेंज कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/reel/C-fbFyXAsbV/?igsh=YW1heG5ydmFtaW50

पत्नी की जीत और पति का मजेदार अंदाज़

फिर बारी आती है पत्नी की, जिससे वही सवाल दोबारा पूछा जाता है. पत्नी पहले थोड़ा गलत जवाब देती है, लेकिन तुरंत खुद को ठीक करके सही जवाब देती है. यह देखकर सभी को लगता है कि अब मामला सही हो गया, लेकिन मज़े की बात तब होती है जब इंजीनियर साहब अपनी पत्नी के सही जवाब को भी खारिज कर देते हैं, मानो कि उनका जवाब ही आखिरी हो.

Also Read: Beauty tips: खूबसूरती बढ़ाने के आसान टिप्स, स्वस्थ खानपान, व्यायाम और नींद से पाएं निखार

Also Read: Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में निंबू-मिर्च लगाने के फायदे और बुरी नजर से बचाव के उपाय

गलतियां हर किसी से हो सकती हैं.

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग न सिर्फ हंस रहे हैं बल्कि यह वीडियो बताता है कि कैसे कभी-कभी सबसे आसान सवाल भी एक कठिन पहेली बन जाते हैं, यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए हैं. सबसे मजेदार बात यह है कि वीडियो यह सिखाता है कि चाहे कोई व्यक्ति कितने भी बड़े पेशे में हो, गलतियां हर किसी से हो सकती हैं. इंसान कभी-कभी सबसे सरल सवालों में भी गड़बड़ कर देता है, और यही इस वीडियो की खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें