19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक अनोखी LOVE STORY: मुझे यकीन था हम मिलेंगे, आज, कल या परसों, कैसे पता नहीं, इश्क नहीं तो क्या है?

Viral Love Story 2021: ‘मुझे यकीन था कि हम वापस मिलेंगे. हर पल मरीना की कमी महसूस हुई. इतना पता है जब हम कुछ नहीं कर पाते तो प्यार अपना काम करता है और प्यार सब कुछ ठीक कर देता है.’ यह कहना है राजस्थान के थार मरुस्थल के कुलधारा के 82 साल के बुजुर्ग चौकीदार का. कुछ दिनों से उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल है. उनकी कहानी को ह्यूमैन्स ऑफ बॉम्बे फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है. जिसे फेसबुक यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं. स्टोरी का हैशटैग है #StoriesFromTheThar और हर लाइन में आपको सिर्फ प्रेम में पड़े होने का अहसास होगा.

Viral Love Story 2021: ‘मुझे यकीन था कि हम वापस मिलेंगे. हर पल मरीना की कमी महसूस हुई. इतना पता है जब हम कुछ नहीं कर पाते तो प्यार अपना काम करता है और प्यार सब कुछ ठीक कर देता है. यह कहना है राजस्थान के थार मरुस्थल के कुलधारा के 82 साल के बुजुर्ग चौकीदार का. कुछ दिनों से उनकी लव स्टोरी सोशल मीडिया पर वायरल है. उनकी कहानी को ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे फेसबुक पेज पर भी पोस्ट किया गया है. जिसे फेसबुक यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं. स्टोरी का हैशटैग है #StoriesFromTheThar और हर लाइन में आपको सिर्फ प्रेम में पड़े होने का अहसास होगा.

Also Read: फैंसी फुटवर्क के साथ मेडिकल स्टूडेंट, लड़का-लड़की का ये पेयर डांस हुआ Viral, यूजर बोले वेरी टफ वेरी टफ… सोशल मीडिया पर बुजुर्ग की लव स्टोरी वायरल

82 साल के बुजुर्ग की लव स्टोरी पढ़कर आपके कानों में जगजीत सिंह की आवाज़ में गजल की लाइन गूंजने लगेगी- ना उम्र की सीमा हो, ना जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन. आपने भी जिंदगी में कभी ना कभी प्यार को महसूस किया होगा, शायद कर रहे हैं. तो चलिए आपको 82 साल के बुजुर्ग की कहानी सुनाते हैं, जिन्हें 50 साल बाद खत मिला है और मुलाकात का भरोसा भी. राजस्थान के थार मरुस्थल से निकली मोहब्बत की कहानी पर दुनिया रश्क कर रही है. 50 साल पहले ऑस्ट्रेलिया की मरीना जैसलेमर आई थी. यहीं एक युवक की नजर मरीना पर पड़ी और पहली नजर में प्यार हो गया.

Undefined
एक अनोखी love story: मुझे यकीन था हम मिलेंगे, आज, कल या परसों, कैसे पता नहीं, इश्क नहीं तो क्या है? 2
पहली नजर में दोनों का प्यार और मरीना का लौटना

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की टीम से बातचीत में 82 साल के चौकीदार ने बताया कि उन्होंने मरीना को पहली बार देखा था. उनके समूचे बदन में सिहरन उठ गई थी. दोनों पांच दिनों तक हर पल साथ रहे थे और आंखों ही आंखों में प्यार हो गया. मरीना को ऑस्ट्रेलिया जाना था. उसके पीछे प्यार छूट रहा था. किसी का प्यार से दूर जाना दुनिया का सबसे तकलीफ देने वाला अहसास है. मरीना ने जाने से पहले उन्हें आई लव यू कहा. मानो उन्हें दुनियाभर की खुशियां मिल गई. मरीना ऑस्ट्रेलिया चली गई और उसके पीछे मैं इंतजार करता रह गया. मेरा प्यार मुझसे दूर था और मेरा भरोसा मेरे सीने में दिल बनकर धड़क रहा था.

मेलबर्न में दोनों के तीन महीने और कई यादें…

मरीना के ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद कुलधारा के चौकीदार की उनसे मुलाकात की इच्छा हुई. उन्होंने 30 हजार रुपए कर्ज लिया और मेलबर्न पहुंच गए. दोनों कुछ दिनों तक साथ रहे. मरीना ने उन्हें टूटी-फूटी अंग्रेजी सिखाई और उन्होंने मरीना को घूमर. इसी बीच तीन महीने गुजर गए. मरीना उन्हें रोकना चाहती थी. उनको घरवालों के लिए लौटना था. दोनों हैप्पी नोट पर अलग हो गए. मरीना खूब रोई थी. वापस लौटकर उन्होंने शादी कर ली. बच्चे हुए. परिवार चलाने के लिए उन्होंने कुलधारा शहर में चौकीदार की नौकरी कर ली.

Also Read: न्यूज एंकर का माइक्रोफोन लेकर भाग खड़ा हुआ Golden Retriever ब्रीड का ये कुत्ता, सोशल मीडिया पर Viral हुआ Funny Video जब 50 साल बाद बुजुर्ग को मिली मरीना की चिट्ठी

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बुजुर्ग ने बताया कि जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया जब सभी अपनी दुनिया में बिजी हो गए. परिवार के बीच भी दिल में मरीना की याद टीस बनकर उभरती रही. बच्चे बड़े हुए. उनकी शादी हो गई. दो साल पहले बुजुर्ग की पत्नी गुजर गई. मरीना की याद जिंदा रही. हमेशा सोचते रहे कि मरीना कैसी होगी? क्या उन्हें याद करती होगी? क्या उनसे मिलने आएगी? कई सवाल और जवाब एक भी नहीं. कुछ दिनों पहले उन्हें मरीना की चिट्ठी मिली. चिट्ठी में ढेर सारा प्यार है और जल्द मिलने का वायदा भी. उनका कहना है कि चिट्ठी पढ़कर आंखें नम हो गई. मरीना आ रही है. हम दोनों एक दूसरे को नहीं खोज सके. लेकिन, प्यार ने हम दोनों को फिर से खोज लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें