Viral maternity photoshoot, tesxas woman, madhumakkhi ke sath photo, Internet, 10000 madhumakkhi ke sath mahila ka photoshoot : टेक्सास की महिला ने विवादित मैटरनिटी फोटोशूट करवाया है. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, इस फोटोशूट ने इंटनेट यूजर को भ्रमित और थोड़ा परेशान भी कर दिया है. इस वायरल तस्वीर में एक गर्भवती महिला मधुमक्खियों के झुंड के साथ पोज देते नजर आ रही हैं.
दरअसल, आजकल मातृत्व के पूर्व के लम्हों को यादगार बनाने के लिए लोग मैटरनिटी फोटोशूट करवाते है. इसी क्रम में टेक्सास की एक महिला भी अपने पति और होने वाले बच्चे के साथ फोटोशूट करवाया है. लेकिन, उनके फोटोशूट के अनोखे कंसेप्ट ने लोगों को काफी परेशान और भ्रमित कर रखा है. महिला अपने गर्भ पर करीब दस हजार मधुमक्खियों के झुंड के साथ तस्वीरें खींचवाते नजर आ रही है.
यह विवादित फोटोशूट टेक्सास की रहनी वाली महिला बेथानी कारुलक-बेकर ने करवाया है. इसे ऑउटडोर में शूट किया गया है. दरअसल, कारुलक-बेकर एक मधुमक्खी पालक भी है. जिन्होंने इस कांसेप्ट के साथ फोटोशूट करवा कर सभी को अचंभित कर दिया है. उन्होंने करीब 10000 मधुमक्खियों के झुंड को अपने गर्भ पर रखकर फोटोशूट करवाया है.
महिला ने सोशल मीडिया में तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है कि यह मेरी मैटरनिटी फोटोज है. जिसे मैंने इस अंदाज में शेयर करने का वादा किया था. इस फोटोशूट के दौरान मैं एक बार भी नहीं डरी. फोटोग्राफर ने जब मेरे पेट पर मधुमक्खियों के झुंड को डाला तो मैं बिल्कुल भी घबरायी नहीं. करीब दस हजार मधुमक्खी मेरे पूरे पेट पर दाढ़ीनुमा शेप में बैठ गए. हालांकि, यह मैंने अपने डॉक्टर के परामर्श से किया था.
https://www.facebook.com/photo.php?fbid=1134186983631208&set=a.121033028279947&type=3बेथानी ने शूट के पीछे छूपी कहानी को भी बताया, उन्होंने कहा कि यह सिर्फ पेट पर हनीबीज वाली महिला की तस्वीर नहीं है.” दरअसल मैंने पिछले साल एक गर्भपात का दंश झेला था. जिससे अवसाद में चली गयी थी. यह मातृत्व फोटोशूट “मुझे भविष्य में पेट के अंदर छिपे योद्धा और अजन्मे बच्चे की याद दिलाएगा.
The queen is tethered to my belly inside of a cage. Poetry. pic.twitter.com/KyAJQLEza5
— Emily Murnane (@emily_murnane) July 3, 2020
महिला ने कहा कि अपने बच्चे को खोने के बाद, मुझे लगा था कि मैं अपने बच्चे को किसी ईंट की दीवार के अंदर अकेला छोड़ कर आ चुकी हूं. कुछ महीने बाद, मैं फिर गर्भवती हुई. जिसके बाद मुझे अपने इस बच्चे को भी खोने का डर सताने लगा. मैं और नुकसान नहीं झेल सकती थी. अपने इसी डर को भगाने के लिए मैंने यह फोटोशूट करवाया है. मुझे उम्मीद है, बड़ा होकर मेरा यह अजन्मा बच्चा मेरे इस फोटोशूट को देखेगा और मेरे अंदर छिपे योद्धा को महसूस करेगा.
Posted By: Sumit Kumar Verma