Loading election data...

लड़की ने Online मंगाया खाना, दरवाजे पर पहुंचे 42 Delivery Boy, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल

Online Food Delivery: फिलिपींस की एक लड़की ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया. कुछ देर बाद उसके दरवाजे पर 42 डिलीवरी बॉय खड़े हो गए. सारी घटना फिलिपींस के सेबू शहर से सामने आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2020 5:36 PM

कोरोना वायरस संकट में दुनियाभर में डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल लगातार बढ़ रहा है. दुनियाभर के लोग लेन-देन, शॉपिंग से लेकर फूड डिलीवरी के लिए ऑनलाइन एप को यूज कर रहे हैं. लेकिन, कभी-कभी ऑनलाइन फूड डिलीवरी से मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. ऐसी ही घटना फिलिपींस से सामने आई है. फिलिपींस की एक लड़की ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया. यही उसके लिए मुश्किल की वजह बन गई.

Also Read: साड़ी वाली लड़की का बैकफ्लिप देखा क्या? आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO
एक एड्रेस पर 42 डिलीवरी बॉय 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलिपींस की एक लड़की ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था. कुछ देर बाद उसके दरवाजे पर 42 डिलीवरी बॉय खड़े हो गए. सारी घटना फिलिपींस के सेबू शहर से सामने आई है. एक स्कूल की स्टूडेंट ने दोपहर में ऑनलाइन खाने का ऑर्डर किया. कुछ देर बाद 42 डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंच गए. लड़की ने दरवाजे से बाहर देखा उसके घर के बाहर डिलीवरी बॉय की लाइन लग चुकी थी.


Also Read: Facebook पर ढूंढा प्यार, स्टेडियम में इजहार, ऑस्ट्रेलिया की लड़की को प्रपोज करने वाले दीपेन की Love Story जानते हैं?
डिलीवरी एप में खराबी से दिक्कत

दरअसल, सात साल की लड़की घर में थी. उनसे लंच के लिए ऑनलाइन ऑर्डर किया. उसे खाना देने के लिए 42 डिलीवरी बॉय पहुंच गए. ऐसा ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप में खराबी के कारण हुआ. कुछ लोगों ने लड़की के घर के बाहर खड़े 42 डिलीवरी बॉय की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. कुछ देर में वीडियो वायरल हो गई. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट भी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version