23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: नशे में धुत शख्स ने भूखी शेरनी के सामने किया गजब का स्टंट, मौका पाते ही शेरनी ने मारा…

Viral Video: नशे में धुत इंसान की हरकतें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हमने की दफा ऐसी वीडियो देखें है जिसे देखकर हम लोटपोट हो जाते हैं, ऐसे में इन दिनों एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे.

Viral Video: नशे में धुत इंसान की हरकतें लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता है. हमने की दफा ऐसी वीडियो देखें है जिसे देखकर हम लोटपोट हो जाते हैं, ऐसे में इन दिनों एक ऐसी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. ये इतनी डरावनी वीडियो है जिसे देकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स नशे में धुत होकर सफेद रंग की भूखी शेरनी के सामने स्टंट करता और आखिर में शेरनी उस इंसान पर ऐसे झपटती है जिसके बाद…वीडियो में पूरा देखें.

‘5 पेग होने के बाद यही कॉन्फिडेंस है’

एक पागल नशे में धुत होकर एक भूखी शेरनी को छेड़ने लगता है. ये वायरल वीडियो देखकर आप भी अपना सर पीट लेंगे. ट्विटर पर पोस्ट किया गया 20 सेकेंड का वीडियो 19.3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और अब तक इसे लोग लगातरा वायरल कर रहे हैं. वीडियो को ट्विटर पर ‘लॉजिकल थिंकर’ नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘5 पेग होने के बाद यही कॉन्फिडेंस है’.

क्या है वीडियो में

वीडियो की शुरुआत में एक ‘नशे में’ धुत आदमी कुर्सी पर बैठा है, जबकि उससे महज 2 फीट की दूरी पर एक शेरनी देखी जा सकती है. वह शख्स एक मुर्गे को पकड़े हुए दिख रहा है, जिसके लिए शेरनी आई थी. वह शख्स शेरनी को मुर्गे से चिढ़ाता है, जबकि वह उसे अपने हाथ से लेने की कोशिश करता है. चिढ़ाने के कुछ सेकंड के बाद, शेरनी मुर्गे को पकड़ने में सफल हो जाती है और तेजी से भाग जाती है.

https://twitter.com/logicalkpm/status/1614523679618256897
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी उस आदमी पर हमला नहीं करती है और मुर्गे को लेकर वहां से भाग जाती है. ऐसे में एक यूजर ने लिखा अगर शेरनी उस इंसान पर हमला करती तो कितना बुरा होता. एक ने कमेंट में लिखा कि ” नशे में शेर था, नहीं तो बडे मुर्गे पे पंजा मरता वो. एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “क्या शेरनी बनेगी रे तू,” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “शेरनी ने एक बड़ा कैच मिस कर दिया.” यह वीडियो कहां का है फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है, वहीं बताया जा रहा कि यह गुजरात का वीडियो हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें