VIRAL VIDEO : वीडियो कॉल पर खूब हुआ झकझूमर , मीटिंग में बच्चों की तरह लड़ पड़े कॉरपोरेट वर्कर्स
Viral Video : एक जगह काम करने के दौरान कई चीजों पर एक दूसरे से बहस हो जाती है. मुद्दे कई सारे हो सकते हैं लेकिन इन दिनों जूम मीटिंग में चले झकझूमर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसपर सोशल मीडिया यूजर्स खूब कमेंट्स भी कर रहे हैं. देखिए आखिर क्या था मसला ?
Viral Video : कहा जाता है कि हमारा देश एक ऐसा देश है जहां चंद किलोमीटर्स पर भाषाएं बदल जाती हैं. कई बार लोग समझने की कोशिश करते हैं तो कई बार गुस्सा होकर चिढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ कॉरपोरेट वर्कर्स भाषा की वजह से आपस में बच्चों की तरह लड़ते नजर आ रहे हैं.
Kalesh b/w Colleagues over one Guy was speaking Hindi during Team Zoom meeting pic.twitter.com/iiCnvpsc7V
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 30, 2023
इस वीडियो में कई सारे कॉरपोरेट एम्प्लॉय एक साथ वीडियो कॉल पर डिस्कशन कर रहे थे जिसमें बात करते करते एक व्यक्ति ने हिंदी में बात करनी शुरू कर दी जिसके बाद एक दूसरे व्यक्ति ने उससे रिक्वेस्ट किया कि वो इंग्लिश में बात करे क्योंकि बाकी लोगों को हिंदी नहीं आती थी. इसके बाद उस इंसान ने इंग्लिश में बोलना शुरू तो किया लेकिन दोबारा उसने हिंदी में बातचीत शुरू कर दी जिससे लोग भड़क गए और उन सब के बीच एक बहस शुरू हो गई. सारे वर्कर आपस में बच्चों की तरह लड़ने लगे जिसके बाद कुछ लोगों ने समझा बुझाकर उन्हें शांत करने की कोशिश की.
इसके बाद भी बाकी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उस इंसान को नीचा दिखाने के लिए वो लोग अपनी निजी भाषा में आपस में बातचीत करने लगे. इतने पढ़े लिखे लोगों को ऐसी छोटी सी बात पर इस तरह लड़ते देख लोग काफी शॉक में हैं और इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं.
लोग कर रहे खूब कमेंट्स
कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेन्ट भी किया है कई यूजर्स ने लिखा है.
-
हिंदी तो हमारी मातृभाषा है
-
डिजिटल लड़ाई
-
इनको हिंदी से दिक्कत है🤔
-
हिन्दी तो हमारी मातृ भाषा है और रहेगी” swag
-
वैसे वह अंग्रेजी क्यों नहीं बोल सकता, अगर वहां से कोई उससे टीमिल/कन्नड़ बोले तो कैसा लगेगा?
-
ऐसी मीटिंग का हमें लिंक भेजो
-
ऐसी मीटिंग कलेश होती रहनी चाहिए 😂
-
ये भाषा को लेकर लड़ने वाले देश को पीछे लेकर जायेंगे हां, मैंने वह बात हिंदी में कही थी
रिपोर्ट : पुष्पांजलि