Viral Video: महाकुंभ में माता-पिता की तस्वीरों को बेटी ने लगवाई आस्था की डुबकी , वीडियो देख लोग हुए भावुक 

Viral Video: बेटी का अपने माता-पिता के लिए ऐसा प्यार देख लोग हुए भावुक. माता-पिता की तस्वीरों को संगम में आस्था कि डुबकी लगवाने पहुंची बेटी सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल.

By Neha Kumari | February 1, 2025 12:33 PM

Viral Video: बेटी का अपने माता-पिता के लिए ऐसा प्यार देख कर हो जाएगी आपकी आंखें नम. माता-पिता के गुजर जाने के बाद भी उनके तस्वीरों को लेकर महाकुंभ के पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगवाने पहुंची बेटी. वीडियो देख लोग हुए भावुक. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला नाव पर बैठ कर एक-एक कर अपने माता पिता कि तस्वीरों को लेकर संगम में स्नान करवा रही है, और उसके बाद उनके तस्वीरों को अपने माथे से लगा भावुक हो कर आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही है. इस वीडियो ने सच मे लोगों के दिलों को छु लिया है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ लोगों ने बेटी का अपने माता-पिता के प्रति प्यार कि सराहना कि, की धन्य है वो मां-बाप जिनको ऐसी बेटी मिली. 

यह भी पढ़े:Viral Video: कुंभ की मोनालिसा ने लगाई ममता कुलकर्णी के गाने पर ठुमके! देखें वीडियोhttps://www.prabhatkhabar.com/video/viral-video-kumbh-monalisa-dances-to-mamta-kulkarni-song-watch-video

यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज पर युवक की लापरवाही, रेलिंग पार कर खतरनाक हिस्से पर चलते हुए वीडियो हुआ वायरलhttps://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/viral-video-in-mahakumbh-a-man-is-walking-on-a-dangerous-site-on-a-bridge-see

Next Article

Exit mobile version