Viral Video: केएफसी-स्टाइल फ्राइड चिकन सिर्फ 10 रुपये में, देखें वीडियो

viral video: एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर केएफसी-स्टाइल फ्राइड चिकन पीस को 10 रुपये में बेच रहा है. आगे देखें वीडियो.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 9:32 PM

viral video: भारतीय स्ट्रीट फूड पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुआ है. अब न केवल पानी पुरी, समोसा और वड़ा पाव जैसे इंडियन फूड उपलब्ध हैं, बल्कि पिज्जा, पास्ता और बर्गर जैसे इंटरनेशनल डिशेज भी भारतीय सड़कों पर अपनी जगह बना चुके हैं. आपने सोशल मीडिया पर ट्रेडिशनल फूड बेचने वाले स्ट्रीट फूड वेंडर्स को दिखाने वाले कई वीडियो देखे होंगे लेकिन आपने ऐसा कुछ अनोखा नहीं देखा होगा. केएफसी स्टाइल चिकन बेचने वाले एक स्ट्रीट वेंडर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में वेंडर को चिकन तैयार करते हुए देख सकते हैं

वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल ‘therealharryuppal’ पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में दिख रहा है कि ब्लॉगर स्ट्रीट वेंडर से पूछ रहा है कि क्या उसके तले हुए चिकन की कम कीमत मजाक थी. जिस पर विक्रेता जवाब देता है, “मज़ाक नहीं है, बिल्कुल सच है, 10 रुपये मैं केएफसी चिकन मिलता है”. इस बीच, आप वेंडर को चिकन तैयार करते हुए भी देख सकते हैं. उन्हें मसाले में बोनलेस चिकन के टुकड़े मिलाते और फिर ब्रेड क्रम्ब्स में डालते हुए देखा जा सकता है.


इंस्टाग्राम यूजर्स कर रहे कमेंट्स

आगे रेहड़ी वाले बताते हैं कि KFC का मतलब Kamra Fried Chicken’ होता है और वह फ्राइड चिकन बनाने के लिए 100 फीसदी चिकन ब्रेस्ट पीस का इस्तेमाल करते हैं.

इंस्टाग्राम यूजर्स इस पर अपने विचार शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक यूजर ने लिखा, “यह कैसे फायदेमंद है?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई लोग 10 रुपए पीस है. प्लेट नहीं.’

वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “10 रुपये पीस है प्लेट नहीं गलत मत समझ लेना वैसे. मैं शाकाहारी हूं.”

Next Article

Exit mobile version