Viral Video: छोटी बच्ची को मोबाइल की ऐसी लगी लत, नींद में भी करने लगी इस्तेमाल, आप भी देखें

Viral Video: इन दिनों छोटे बच्चों में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की आदत लग रही है. ऐसे में एक ऐसी विडियो सामने आई है जिसमे आप एक छोटी बच्ची को नींद में मोबाईल इस्तेमाल करते देख सकते हैं.

By Saurabh Poddar | April 9, 2024 10:32 AM
an image

Viral Video: टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मोबाइल फ़ोन का अविष्कार एक ऐसी उपलब्धि थी जिसने पूरी दुनिया को बदल डाला. आज के समय ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जिनके पास मोबाइल फ़ोन नहीं होगा. यह हर उम्र के लोगों द्वारा प्रयोग किया जाता है चाहे वह बच्चे हो, जवान हो, या बूढ़े. पिछले कुछ वर्षों में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल में हमने काफी बढ़ोतरी होते हुए देखा है. इसके वजह से लोगों को मोबाइल फ़ोन की लत लग चुकी है खासकर बच्चों को. आजकल हम बच्चों को बाहर खेलते हुए कम और अपने मोबाइल में ज्यादा समय बिताते हुए देखते हैं.

ऐसा ही कुछ नजारा हमे ट्विटर में ट्रेंड कर रहे एक वीडियो में देखने को मिलता है, जिसमे हम एक बच्ची को नींद में फ़ोन चलाते हुए देखते हैं. इस छोटी बच्ची को फ़ोन की इतनी आदत हो गई है कि वह नींद में फ़ोन चला रहा होता है और स्क्रोल कर रहा होता है. इससे पता चलता है कि आजकल बच्चे फ़ोन में कितना ज्यादा समय बिताते हैं. इतना ज्यादा समय मोबाइल पर बिताने से बच्चों पर काफी गहरा असर पड़ सकता है. इससे बच्चों को आंखों में तकलीफ, नींद आने में परेशानी, एंग्जायटी, डिप्रेशन, आटिज्म जैसी परेशानियां हो सकती है. इससे उनके पढ़ाई पर भी काफी असर पड़ता है क्योंकि वह अच्छी तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं. कई छोटे बच्चे को इसी वजह से बोलने में दिक्कत हो सकती है, और यह आगे जाकर हाइपरटेंशन जैसी समस्या भी पैदा कर सकता है.

Exit mobile version