Viral Video: श्रीलंका में मिली कुंभकर्ण की विशालकाय तलवार, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक विशालकाय तलवार दिखाया गया है जिसे रावण के भाई कुंभकर्ण का बताया गया है.
Viral Video Fact: आये दिन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई तरह के वीडियो वायरल होने लगते हैं. इनमें से कुछ ऐसे वीडियोज होते है वे हमें हंसाते हैं तो वहीं, कुछ ऐसे वीडियोज होते हैं जो हमें चीजों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक ऐसी ही वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगी है. इस वीडियो में एक विशालकाय तलवार दिखाया गया है जिसके बारे में दावा किआ जा रहा है कि यह और किसी की नहीं बल्कि, रावण के भाई कुंभकर्ण की है. इस वायरल वीडियो में आप पुरातत्वविदों को इस विशालकाय तलवार के चारों तरफ उसे घेरकर खड़े देख सकते हैं. लेकिन क्या यह वाकई में कुंभकर्ण की तलवार है या फिर इसके पीछे जो सच्चाई है वह कुछ और ही है. चलिए जानते हैं.
वायरल वीडियो में क्या है खास?
इस वायरल वीडियो में कुल स्लाइड दिखाए गए हैं. इस वीडियो में आप एक विशालकाय तलवार को जमीन में रखा हुआ देख सकते हैं. जमीन को खोदकर इस तलवार को निकाला गया है. इस वीडियो में ही आप एक सुरंग के अंदरूनी हिस्से को भी देख सकते हैं. इस तलवार के बगल में ही आपको दो लोग भी खड़े दिखाई देंगे जिन्होंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रोटेक्टिव गियर भी पहन रखे हैं. इस वीडियो में आप कुछ अन्य लोगों को भी देख सकते हैं जो तलवार के समीप खड़े हैं. ये सभी लोग तलवार के सामने दिखने में काफी छोटे लग रहे हैं.
क्या यह कुंभकर्ण की तलवार है?
जब इस वायरल वीडियो और तस्वीरों की पड़ताल न्यूजचेकर ने की तो इसमें पाया गया कि जितने भी लोग इस तलवार के समीप खड़े हैं उनका चेहरा साफ तौर पर दिखाई भी नहीं दे रहा है. केवल यहीं नहीं इन स्लाइड्स को काफी ज्यादा ब्राइट या फिर चमकदार भी बनाया गया था. जांच से पता चला कि इन तस्वीरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या फिर एआई इमेजरी की मदद से बनाया गया है.