Viral Video: छावा के ट्रैलर लॉन्च पर लंगड़ाकर पहुंची राश्मिका मंदाना, विक्की कौशल ने बढ़ाया मदद का हाथ
Viral Video: रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की फिल्म छावा का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर लॉन्च पर रश्मिका मंदाना लंगड़ाते दिखी. जिसमें विक्की कौशल उनकी मदद के लिए आगे आए. ये वायरल वीडियो आप भी देखिए.
Viral Video: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा का ट्रेलर 22 जनवरी को लॉन्च किया गया. इस फिल्म की पूरी टीम के साथ विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना भी मौजूद थे. वहीं जिम में पैर पर चोट लगने के कारण रश्मिका मंदाना लंगड़ाकर चल रही थीं. जब विक्की कौशल ने देखा कि रश्मिका चोट के कारण लंगड़ाकर चल रही हैं, तो वह तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आए और उन्हें स्टेज तक लेकर गए. फिर वह धीरे-धीरे कुर्सी पर बैठी. यह खूबसूरत वीडियो पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही सारें फैंस विक्की कौशल की बहुत तारीफ कर रहें हैं, और उन्हें जेंटलमैन का नाम दें रहें हैं. वहीं कुछ यूजर्स रश्मिका को ट्रोल करने लगें है.