Viral Video: आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें नगर निगम के डॉग कैचर स्क्वायड ने बड़ी मशक्कत से आवारा कुत्तों को पकड़ा लेकिन एक बाइक सवार ने उन्हें आजाद करा दिया. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसकी वाहवाही कर रहे हैं तो कुछ नगर निगम की लापरवाही की खिल्ली उड़ा रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक डाले में कुछ आवारा कुत्तों को बाड़े में पकड़कर ले जाया जा रहा है. बाड़े की कुंडी बंद है और उस पर ऐहतियात के लिए ताला नहीं लगाया. इतने में पीछे से एक बाइक सवार आता है और कुंडी खोल देता है. इससे बाड़े का दरवाजा खुल जाता है और कुत्ते एक-एक कर चलती गाड़ी से छलांग लगाकर आजाद हो जाते हैं.
Also Read:Viral Video: नोएल रॉबिन्सन का अद्भुत डांस, ताजमहल के सामने जर्मन TikToker ने जीता भारतीयों का दिल
नगर निगम आवारा कुत्तों को दो वजहों से पकड़ता है. एक तो उनकी बढ़ती आबादी पर रोक लगाने के लिए उनकी नसबंदी करता है ताकि तादाद पर नियंत्रण लगे. दूसरा आम लोगों की सुरक्षा के लिए, क्योंकि हाल के दिनों में आवारा कुत्तों की राह चलते लोगों पर हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं. कई बार छोटे बच्चों को नोचकर मार डालने की खबरें भी आई हैं. ऐसे में नगर निगम जिन इलाकों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, वहां डॉग स्क्वायड को भेजकर उन्हें पकड़वाता है और फिर डॉग हाउस में शिफ्ट कर देता है. डॉग हाउस में इन कुत्तों को रखा जाता है. उन्हें खाने-पीने के साथ डॉक्टरों की देख-रेख में रखा जाता है. उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाया जाता है ताकि अगर वह किसी आदमी को काटे तो बीमारी न फैले. हालांकि इन आवारा कुत्तों के साथ ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि ये कुत्ते आजाद हो चुके हैं और नगर निगम को दोबारा इन्हें पकड़ने की मशक्कत करनी पड़ेगी.
Also Read: Viral Video: ट्रेन चालक ने इस तरह अपनी सूझबूझ से बचाई लोगों की जान, आप भी देखें वायरल वीडियो