17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: शादी में दूल्हे ने सिंदूर दान के वक्त किया ऐसा कमाल, लोग हंसते- हंसते हो रहे लोटपोट

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, लेकिन इस वक्त एक ऐसा फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप हंसी से लोटपोट हो जायेंगे.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, कुछ फनी होते हैं तो कुछ इमोशनल. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें एक दूल्हा शादी में अपनी बीवी की मांग भरने के बाद अनोखे अंदाज से गाना गाते हुए नजर आ रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे उसके लिए शादी से ज्यादा जरूरी गाना गाकर रील बनाना है. यह वीडियो रील्स बनाने के लिए लोगों की दीवानगी को भी दर्शाता है.

इस वायरल वीडियो को देखकर ये समझ में आ रहा है कि ये वीडियो बिहार का है क्योंकि दूल्हा और दुल्हन ने बिहार के शादियों में जो पारंपरिक कपड़े इस्तेमाल होते हैं, ठीक वैसे ही कपड़े पहने हैं. वीडियो में दूल्हा पहले तो अपनी बीवी की मांग भरते नजर आता है, जिसके बाद लोग ये उम्मीद करते हैं कि अब आगे की शादी की रस्में दिखाई जाएंगी, लेकिन इसी बीच दूल्हा अचानक से गाना गाने लगता है और वो गाना गाने में इतना मग्न हो जाता है कि लोग असमंजस में पड़ जाते हैं कि इस वीडियो में सच में शादी हो रही है या ये बस एक नाटक है. जब लोगों को सच्चाई पता चलती है तो वे हंसी से लोटपोट हो जाते हैं. इस वीडियो को करीब 25 मिलियन लोगों ने देखा है और इसपर करीब 8 लाख लाइक्स हैं. अगर आप को भी यह वीडियो पसंद आ रहा है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेजकर उन्हें खूब हंसाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें