Viral Video: सांप के काटने से क्यों चली जाती है जान, VIDEO में दिखा चौंकाने वाला असर

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इस वीडियो मे दिखाया गया है कि सांप के जहर से कैसे मानव रक्त मोटे थक में बदल जाता है.

By Rinki Singh | May 17, 2024 8:02 PM

Viral Video:

दुनिया में हर साल सांप के काटने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. सांप का जहर जानलेवा होता है. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सांप के जहर से कैसे मानव रक्त मोटे थक्के में बदल जाता है, आखिर सांप के काट लेने से व्यक्ति के शरीर में ऐसे क्या होता है, जिससे व्यक्ति की कुछ ही क्षणों में मृत्यु हो जाती है.

सांप के जहर के साथ कुछ यूं किया गया एक्सपेरिमेंट

वीडियो में एक व्यक्ति बड़ी ही सावधानी से एक कप में पहले सांप का जहर इकट्ठा करता है, उसका एक साथी वीडियो बना रहा है. वह पूरी घटना को बहुत ही अच्छे तरीके से अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा है. वह व्यक्ति जो सांप का जहर निकाल रहा है, जहर के नमूने को सिरिंज से छोटे से कप में पहले से डाले गए खून में मिलाता है. फिर वह उस कप को अच्छे से हिलता है ताकि ब्लड में सांप का जहर अच्छी तरह मिल जाए. इसके बाद वह इस मिश्रण को कप से बाहर एक डिश में निकालता है.

Also Read: VIRAL VIDEO: 102 साल के व्यक्ति ने नेट्स पर किया बल्लेबाजी का अभ्यास, देखें वीडियो

सांप के काटने के बाद कुछ यूं बदलता है रक्त

देखा जा सकता है कि खून पूरी तरीके से थक्के में तब्दील हो जाता है. इस वीडियो के माध्यम से पता चलता है कि कैसे सांप के काटने से हमारे शरीर का खून थक्के में बदल जाता है. इस कारण शरीर के महत्वपूर्ण अंग जैसे हमारा हृदय, पाचन तंत्र और मस्तिष्क काम करना बंद कर देते हैं और यह मृत्यु का कारण बनता है.

सांप के जहर से बचने के लिए तैयार किया गया खास एंटी वेनम

सांप के जहर से होने वाले इस घातक प्रभाव को कैसे रोक सकते हैं? बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी वेनम सांप के जहर से बचने का एक उपाय हो सकता है. यह दवा सांप का जहर लेकर, उसे पतला करके घोड़े जैसे जानवरों में इंजेक्ट करके बनाई जाती है. जो इसके खिलाफ एंटीबॉडी बनाता है, इस एंटीबॉडी को जानवर के रक्त से अलग किया जाता है, इसी का उपयोग एंटी वेनम बनाने के लिए किया जाता है.

Also Read: Viral Video: एक साथ सिर पर 28 ईंटें उठाता लेता है ये मजदूर, वीडियो देख कर दुनिया है हैरान

Next Article

Exit mobile version