22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2000 रुपये में घूम सकते हैं ऋषिकेश, जानें कैसे

ऋषिकेश ट्रिप प्लान सिर्फ 2000 रुपए में आसानी से कर सकते हैं. दिल्ली के आसपास, खूबसूरत शांत माहौल, खाना-पीना, गंगा आरती, खूब सारी एक्टिविटीज का मजा बजट में लेने के लिए ऋषिकेश से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती.

ऋषिकेश घूमने का प्लान वीकेंड ऑफ के साथ आसानी से बना सकते हैं. इसमें ऑफिस के काम से की कोई टेंशन नहीं होगी और न ही बॉस से अलग से छुट्टी मांगने की टेंशन. कम बजट में इत्मिनान से ऋषिकेश को एक्सप्लोर कर सकेंगे. हम आपको यहां बता रहे हैं ऋषिकेश ट्रिप आप सिर्फ दो हजार रुपये में कैसे कर सकते हैं.

Undefined
2000 रुपये में घूम सकते हैं ऋषिकेश, जानें कैसे 5

ट्रेन या बस से जाएं

किसी भी ट्रिप के लिए सबसे पहला स्टेप बस या ट्रेन बुक करना होता है. दिल्ली से ऋषिकेश जाने के लिए कई बसें और ट्रेन आसानी से मिल जाती हैं. कई ऑनलाइन वेबसाइट्स के जरिए भी बस बुक करा सकते हैं. उत्तराखंड या उत्तर प्रदेश के ऑनलाइन पोर्टल से भी बस बुक करा सकते हैं. शुरुआती कीमत 390 रुपये से लेकर 410 रुपये तक होगी. बस के अलावा आप ट्रेन से भी ऋषिकेश जा सकते हैं. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर अपनी प्लानिंग के मुताबिक आप ट्रेन बुक कर सकते हैं.

लोकल ट्रांसपोर्ट चुनें

ऋषिकेश पहुंच कर कैब या प्राइवेट टैक्सी करने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपके बजट पर बहुत कम असर पड़ेगा. कैब या टैक्सी जहां आपसे 200-250 रुपये लेगी, वहीं लोकल ट्रांसपोर्ट से आप 10 से 20 रुपये में आ-जा सकेंगे. ऋषिकेश बस स्टॉप से कई सारे लोकल ट्रांसपोर्ट चलते हैं, तो आपको भटकना भी नहीं पड़ेगा.

Undefined
2000 रुपये में घूम सकते हैं ऋषिकेश, जानें कैसे 6

होटल की बजाय होस्टल में रूकें

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास बहुत सारे लॉज, होटल या होस्टल हैं, जहां बिना किसी परेशानी के पहुंचा भी जा सकता है और रहा भी जा सकता है. महंगे होटल की जगह होस्टल या लॉज चुनना बजट फ्रेंडली होगा. होस्टल में आपको सिर्फ अपने बेड के हिसाब से पैसा देना होता है जो मात्र 500 -600 रुपये से शुरू होती है. यहां कई होस्टल्स में इन हाउस लाइब्रेरी, प्लेइंग क्लब्स भी रहते हैं, जहां एंज्वॉय कर सकते हैं.

Undefined
2000 रुपये में घूम सकते हैं ऋषिकेश, जानें कैसे 7

खाने-पीने के लिए भरे पड़े हैं कैफे

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला या फिर राम झूले के आसपास रह रही हैं, तो आपको खाने पीने की फिक्र करने की जरूरत होगी. यह पूरा एरियां छोटे-बड़े कैफेज से भरा है. जहां आसानी से सस्ते, महंगे, बजट में आप भोजन कर सकते हैं. इन जगहों पर आपको अपना पूरा खाना 150 से 200 रुपये के अंदर मिल जाएगी. ऋषिकेश में आप लोकल स्ट्रीट फूड का मजा भी ले सकते हैं. यहां टेस्टी आलू-पूरी आपको 20 रुपये से 80 रुपये तक मिल जाएगी.

Undefined
2000 रुपये में घूम सकते हैं ऋषिकेश, जानें कैसे 8
Also Read: National Pollution Control Day 2021: घर के अंदर भी प्रदूषण, वजह है हमारी लाइफ स्टाइल, ये हैं रोकने के उपाय

ऋषिकेश एक्सप्लोर

अब सबसे मेन चीज जिसके लिए आप ऋषिकेश पहुंचे हैं यानि घूमना फिरना. लक्ष्मण झूला या राम झूला के पास से सभी जगह घूमना बहुत आसान है. आप त्रिंबेश्वर मंदिर जा सकते हैं, यह लक्ष्मण झूला पर ही स्थित है. त्रिवेणी घाट, परमार्थ निकेतन आश्रम, मुनि की रेती, वशिष्ठ गुफा, आदि जा सकते हैं. ये सभी जगहें आसपास हैं. ऋषिकेश का सबसे लोकप्रिय बीटल्स आश्रम जा सकते हैं. यहां के लिए 150 रुपए में टिकट मिल जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें