Christmas 2024: क्रिसमस के मौके पर भारत की इन जगहों की करें सैर, लम्हे को बनायें यादगार

Christmas 2024: आप भारत की कुछ बेहतरीन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं. जहां आपको सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ अलग वातावरण मिलेगा. नई-नई चीजें देखने को मिलेगी.

By Shashank Baranwal | December 16, 2024 6:25 PM
an image

Christmas 2024: क्रिसमस का त्योहार आने में बस कुछ चंद दिन बचे हुए हैं. ऐसे में अगर आप इस बार क्रिसमस को यादगार बनाना चाहते हैं तो केक और घर की सजावट को छोड़ कुछ नया ट्राई करना चाहिए. इसके लिए आप भारत की कुछ बेहतरीन जगहों की सैर पर निकल सकते हैं. जहां आपको सांस्कृतिक विविधता के साथ-साथ अलग वातावरण मिलेगा. नई-नई चीजें देखने को मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि क्रिसमस पर भारत की किन जगहों की सैर कर सकते हैं.

Also Read: Travel Tips: राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन, कपल्स के लिए हैं कई रोमांटिक जगहें, ठंड में जरूर करें यहां की सैर

Also Read: Honeymoon Destinations: रोमांटिक हनीमून के लिए भारत की इन 5 जगहों की करें सैर, हसीं वादियों में जीवन का लें आनंद

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बेहतरीन तरीके से क्रिसमस का जश्न मनाया जाता है.यहां पर सेंट पॉल्स कैथेड्रल नाम के चर्च में होने वाली प्रार्थना सभा क्रिसमस को खास बनाने का काम करती है. वहीं राजधानी के कई इलाकों में तरह-तरह की लाईटें, स्ट्रीट फूड्स आपको आकर्षित करेंगी.

मनाली, हिमाचल प्रदेश

क्रिसमस के मौके पर पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मनाली की जरूर सैर करनी चाहिए. यहां के होटलों को क्रिसमस के मौके पर बेहतरीन ढंग से सजावट की जाती है. वहीं खूबसूरत पहाड़ियों और वादियों में बने होटलों पर झिलमिल लाइट्स मनमोहक लगती है. ऐसे में इस मौके पर आपको जरूर मनाली जाना चाहिए.

शिलॉन्ग, मेघालय

क्रिसमस पर पूर्वोत्तर भारत के राज्य मेघालय की सैर पर निकलने का प्लान बना सकते हैं. राजधानी शिलॉन्ग में क्रिसमस पर चर्चों की खास तरीके से सजावट की जाती है. यहां के लोकल मार्केट्स और फूड आइटम्स बहुत ही आकर्षक लगेंगे. यह आपके सफर को यादगार बनाने का काम करेगा.

गोवा

क्रिसमस पार्टी के लिए गोवा एक बेहतरीन जगह है. यहां कई सारे चर्चे हैं. जिनकी सजावट क्रिसमस के मौके पर खास तरीके से की जाती है, जो कि देखने में मनमोहक लगती है. वहीं समुद्र के किनारे पर रात भर चलने वाली पार्टी आपके सफर को खास बनाती है. आप पुराने गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस चर्च देखने जा सकते हैं. यह गोवा का प्रसिद्ध चर्च माना जाता है.

पांडिचेरी

क्रिसमस की छुट्टी पर आप पांडिचेरी जाने का प्लान बना सकते हैं. यहां पर आपको क्रिसमस पर फ्रेंच कल्चर का असर देखने को मिलेगा. इसके अलावा चर्च में होने वाली प्रार्थनाएं आपको अच्छा अनुभव देंगी.

Also Read: New Cities of India: भारत की आजादी के बाद बसाए गए ये 11 नए शहर, जानें क्यों पड़ी जरूरत

Exit mobile version