Loading election data...

Vivah Muhurat 2021-22: शादियों का सीजन शुरू, देखें शुभ मुहूर्त और तारीखों की पूरी लिस्ट

Vivah Muhurat 2021-22: ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक शादियों के करीब 45 मुहूर्त हैं. 15 नवंबर से लेकर अगले महीने 13 दिसंबर तक कुल 12 दिन शुभ मुहूर्त है, ऐसे में हजारों की संख्या में शादियां होने वाली हैं. जानिए शादियों के मुहूर्त के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2021 9:46 AM

देशभर में शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. 15 नवंबर से लेकर अगले महीने 13 दिसंबर तक कुल 12 दिन शुभ मुहूर्त है, ऐसे में हजारों की संख्या में शादियां होने वाली हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, नवंबर 2021 से लेकर अप्रैल 2022 तक शादियों के करीब 45 मुहूर्त हैं. हालांकि दिसंबर में मलमास लगने के कारण शादियों पर एक बार फिर ब्रेक लग जाएगा. जानिए शादियों के मुहूर्त के बारे में

यह रहेंगे शादी के शुभ मुहूर्त

नवंबर 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त

नवंबर 2021 में शादी करने का पहला मुहूर्त 14 नवंबर 2021 को था. आने वाले दिनों में इसी महीने की 28,29 और 30 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

दिसंबर 2021 में विवाह के शुभ मुहूर्त

दिसंबर 2021 की 1,2,6,7,8,9,11 और 13 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त रहेंगे.

14 दिसंबर से मलमास के कारण फिर लगेगा शादियों पर ब्रेक

14 नवंबर 2021 से विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हो रहे हैं लेकिन 14 दिसंबर से 14 जनवरी तक फिर ये मलमास के कारण शादियों पर ब्रेक लग जाएगा. सनातन धर्म और ज्‍योतिष में मलमास के दौरान शादी समेत सभी शुभ कार्यों को वर्जित बताया गया है. 2022 में मलमास खत्‍म होते ही एक बार फिर से शादियां शुरू हो जाएंगी.

जनवरी 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

जनवरी 2022 की 22,23,24 और 25 तारीख को शादी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे.

फरवरी 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

फरवरी 2022 की 5,6,7,9,10,11,12,18,19,20 और 22 तारीख को विवाह के लिए शुभ हैं.

मार्च 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

मार्च 2022 में विवाह के सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

अप्रैल 2022 में विवाह के शुभ मुहूर्त

अप्रैल 2022 की 14, 15, 16, 17,19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त हैं.

Next Article

Exit mobile version