Vivah Muhurat 2022: इस साल शादी के 70 से ज्यादा शुभ मुहूर्त, यहां देखें जनवरी से दिसंबर तक की पूरी लिस्ट

जनवरी से दिसंबर 2022 तक कौन-कौन से तारीख को शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त हैं जान लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2022 6:04 PM

Shubh Muhurat 2022: विवाह शुभ मुहूर्त की बात करें तो साल 2022 में शादी- विवाह के लिए अनगिनत शुभ मुहूर्त हैं. साल में तीन महीने को छोड़ कर हर महीने में अनेकों शादी के मुहूर्त हैं. जनवरी में 22 तारीख से विवाह कार्य भी शुरू हो जाएंगे. आगे देखें साल भर यानी जनवरी से दिसंबर 2022 तक कौन-कौन से तारीख को शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त हैं जिसमें शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

जनवरी में विवाह के हैं 4 मुहूर्त

जनवरी 2022 : इस माह में 22, 23, 24 और 25 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

फरवरी में 11 मुहूर्त

फरवरी 2022: फरवरी में 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 18, 19, 20 और 22 तारीख के शुभ मुहूर्त हैं.

मार्च में सिर्फ 2 शुभ मुहूर्त

मार्च 2022: मार्च में केवल 2 शुभ मुहूर्त हैं. इस महीने की 4 और 9 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

अप्रैल के महीने में शादी के 11 शुभ मुहूर्त हैं

अप्रैल 2022: इस माह में 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 24 और 27 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

मई में 15 शुभ मुहूर्त हैं

मई 2022: मई में अक्षय तृतीया 2 और 3 के अलावा 9, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जून के महीने में विवाह के लिए 12 शुभ मुहूर्त हैं

जून 2022: जून में शादी 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 17, 23 और 24 तारीख को शादी करना शुभ रहेगा.

जुलाई में 5 शुभ मुहूर्त हैं

जुलाई 2022: जुलाई में 4, 6, 7, 8 और 9 तारीख को शुभ मुहूर्त है.

नवंबर के महीने में शादी-विवाह के लिए 4 शुभ मुहूर्त हैं

नवंबर 2022: इस माह में 25, 26, 28 और 29 तारीख को शादी के शुभ मुहूर्त हैं.

दिसंबर महीने में विवाह के लिए 7 शुभ मुहूर्त हैं

दिसंबर 2022: साल के अंतिम महीने में 1, 2, 4, 7, 8, 9 और 14 तारीख को शुभ मुहूर्त रहेंगे.

अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में शादी के लिए मुहूर्त नहीं

साल 2022 के तीन महीने अगस्‍त, सितंबर और अक्‍टूबर में चातुर्मास के कारण एक भी विवाह मुहूर्त नहीं है. इन तीन महीनों के अलावा पूरे साल शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है.

Next Article

Exit mobile version