Loading election data...

Vivah Rekha: हथेली में ये है विवाह रेखा, जानें कितनी होगी शादी, कैसे होंगे ससुराल वालें

Vivah Rekha: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के बाहरी हिस्से से छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर से शुरू होकर बुध पर्वत की ओर जाने वाली रेखा को 'विवाह रेखा' कहते हैं. हथेली में इस रेखा की संख्या और इसकी संरचना आपके विवाह और प्रेम से जुड़ी जानकारी देती है.

By Bimla Kumari | October 4, 2024 1:16 PM
an image

Vivah Rekha: दुनिया में हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी के बारे में जानने की इच्छा होती है. हर कोई जानना चाहता है कि उसकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज. हस्तरेखा शास्त्र में जीवन साथी से जुड़े राज बताए गए हैं. उनके अनुसार हथेली पर विवाह रेखा या विवाह रेखा से आप अपने विवाह, प्रेम और जीवन साथी से जुड़े कई राज जान सकते हैं. आइए जानें विवाह रेखा से जुड़ी खास बातें.

कहां होती है विवाह रेखा

जीवन साथी से जुड़ी जानकारी जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि हथेली में विवाह रेखा कहां होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के बाहरी हिस्से से छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर से शुरू होकर बुध पर्वत की ओर जाने वाली रेखा को ‘विवाह रेखा’ कहते हैं. हथेली में इस रेखा की संख्या और इसकी संरचना आपके विवाह और प्रेम से जुड़ी जानकारी देती है.

Vivah rekha: हथेली में ये है विवाह रेखा, जानें कितनी होगी शादी, कैसे होंगे ससुराल वालें 4

also read: Navratri Day 2: नवरात्रि का दूसरा दिन मंगल दोष से ऐसे पाएं मुक्ति, मां…

विवाह रेखा पतली या टूटी है तो क्या है इसका मतलब

अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा पतली या टूटी हुई है तो यह संकेत है कि ऐसे लोग विवाह के प्रति उदासीन होते हैं और इनका वैवाहिक जीवन सुखी नहीं होता. इनके और इनके जीवनसाथी के बीच हमेशा उथल-पुथल और कलह का माहौल बना रहता है.

लाल और गुलाबी रेखा का क्या है संकेत

अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा शुरुआत में स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है लेकिन आगे बढ़ने के साथ-साथ यह गुलाबी और गहरी होती जा रही है तो इसका मतलब है कि आपके वैवाहिक जीवन में शुरुआत में उत्साह और उमंग की कमी रहेगी लेकिन समय के साथ आप दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत और गहरा होता जाएगा.

also read: Gudahal ke Phool ke Upaay: नवरात्रि में इस दिन करें गुड़हल…

Vivah rekha: हथेली में ये है विवाह रेखा, जानें कितनी होगी शादी, कैसे होंगे ससुराल वालें 5

विवाह रेखा का भाग्य रेखा से मिलने का मतलब

अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा की लाइन गहरी और स्पष्ट है तो यह आपके लिए बहुत शुभ और अच्छी बात है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली में साफ और गहरी स्पष्ट रेखा विवाह रेखा के लिए अतिउत्तम माना जाता है. खासकर जब कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर भाग्य रेखा से मिलती है तो इसे धनी परिवार में विवाह और ससुराल से पूरा सहयोग मिलने का संकेत माना जाता है.

​एक से ज़्यादा विवाह रेखा होने का क्या मतलब है​

अगर आपकी हथेली पर दो या तीन विवाह रेखाएं हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी एक से ज़्यादा शादियां हो सकती हैं. साथ ही, यह रेखा इस बात का संकेत है कि आपके एक या दो से ज़्यादा गंभीर प्रेम संबंध हो सकते हैं.

also read: Cute Baby Name: गोलू मोलू बच्चों के लिए नहीं मिलेगा इससे अच्छा नाम, यहां से रखें बच्चे के लिए संस्कृत नाम

Trending Video

Exit mobile version