16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivah Upaay: लड़कियों के विवाह में बन रही परेशानी, करें इस तरह से माता के पूजन, मनचाहा वर मिलेगा

Vivah Upaay: लड़कियों का विवाह में बाधा उत्पन से उनके परिवार में तनाव बन जाता है. क्यों नहीं हो रहा है विवाह कई बार देखा जाता है. ग्रहों के कारण विवाह में देर हो जा रही है.

Vivah Upaay: लड़कियों का विवाह में बाधा उत्पन से उनके परिवार में तनाव बन जाता है. क्यों नहीं हो रहा है विवाह कई बार देखा जाता है. ग्रहों के कारण विवाह में देर हो जा रही है. विवाह में बन रहे दोष को कैसे दूर करे. शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से ही इसका उपाय करे. क्योकि नवरात्रि में चाहे मंगल दोष हो या कोई अन्य दोष सभी बाधाए दूर हो जाते है.

जाने विवाह में हो रही बिलंब को दूर करने का उपाय

(1)नवरात्रि में माता को घी का दीपक जलाये तथा अष्टमी को पिला चुनरी माता को चढ़ाये.

लाल कपडे हल्दी की गांठ को माता के चरणों में रखे उनके समक्ष अपना समस्या रखे जल्द विवाह होगा. साथ में परिवारिक सुख भरपुर मिलेगा.

(2)अगर विवाह को लेकर रिश्ता नहीं बन रहा है माता को पिला फुल के साथ हल्दी चढ़ाये याद रखे पूजा करते समय ह्री का उचारण करे.पुजा करते समय पिला वस्त्र धारण करे.तब सफ़लता मिलेगी.

(3) माता कत्यानी का पूजन करे विवाह में हो रही बिलंब दूर होंगे संपन्नता के साथ विवाह होगा .

(4 )अगर बार -बार शादी लगकर टूट जाती है या रुकावट आ रही हो माता को नवरात्रि में पीतल का अंगूठी को अर्पित करे.कत्यानी देवी का मन्त्र 108 बार जप करे मन्त्र इस प्रकार पढ़े ॐ कात्यानी देब्ये नमः जप करने के बाद उस अंगूठी को तरजनी अंगुली में धारण करे . आपके अनुरूप वर मिलेगे.

(5 ) दुर्गासप्त्सी का पाठ करे पिला वस्त्र धारण करके विवाह जल्द होगी.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें